Pakistan Cricket Team : भारत में पिछले साल 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के दौरान बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम का बुरा प्रदर्शन रहा. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी तो चारों तरफ उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर रहने वाले मिकी आर्थर ने अब पाकिस्तान क्रिकेट से अलग होने के बाद बड़ा खुलासा कर डाला है.
मिकी आर्थर ने क्या कहा ?
अब तमाम बदलावों के बावजूद जब पाकिस्तान क्रिकेट के हालात नहीं सुधरे तो मिकी आर्थर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि मैं पाकिस्तान से अलग होने के बावजूद उनके क्रिकेट को फॉलो करता हूं. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो जोश और जुनून पहले था. अब वह कम हो गया है. ईमानदारी से कहूं तो पाकिस्तान क्रिकेट इस समय काफी निराशाजनक स्थिति में है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, गांगुली- कोहली की सूची में शामिल