भारतीय बल्लेबाज ने बना डाला छक्के बरसाने का विश्व कीर्तिमान, ब्रायन लारा का 501 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूका

Tanmay Agarwal Sixes Record: तन्मय अग्रवाल ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 366 रन की पारी खेली और रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी.

Profile

Shakti Shekhawat

तन्मय अग्रवाल ने करियर में पहली बार ट्रिपल सेंचुरी लगाई और इतिहास रच दिया.

तन्मय अग्रवाल ने करियर में पहली बार ट्रिपल सेंचुरी लगाई और इतिहास रच दिया.

Highlights:

Tanmay Agarwal Sixes Record: तन्मय अग्रवाल ने सबसे तेज फर्स्ट क्लास ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया.

Tanmay Agarwal Sixes Record: तन्मय अग्रवाल ने सबसे तेज फर्स्ट क्लास डबल सेंचुरी का भारतीय रिकॉर्ड भी बनाया.

Tanmay Agarwal Sixes Record: रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने रिकॉर्डतोड़ बैटिंग से कहर बरपा दिया. इस खिलाड़ी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में 366 रन की आतिशी पारी खेली. तन्मय ने इस दौरान 26 छक्के लगाए और 34 छक्के उड़ाए. उन्होंने केवल 181 गेंद का सामना किया. इस पारी के दम पर हैदराबाद ने अरुणाचल के खिलाफ चार विकेट पर 615 रन का स्कोर खड़ा किया. अरुणाचल की टीम पहली पारी में 172 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई थी. अब उसे इस मुकाबले में बने रहने के लिए हैरतअंगेज खेल दिखाना होगा.

 

तन्मय ओपनर के रूप में बैटिंग के लिए आए थे. उन्होंने फिर भारत की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज तिहरे शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया. तन्मय ने एक ही दिन में 300 प्लस स्कोर बना दिया था जो रणजी क्रिकेट में पहली बार हुआ था. उनके पास मैच के दूसरे दिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च रन का रिकॉर्ड बनाने का मौका था. इस मामले में वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के नाम रिकॉर्ड है जिन्होंने नाबाद 501 रन की पारी खेल रखी है. लेकिन तन्मय को लारा को पीछे छोड़ने में कामयाबी नहीं मिली. वे 366 के स्कोर पर आउट हुए.

 

 

तन्मय बने चौथे सर्वोच्च स्कोरर

 

तन्मय ने भारत की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एमवी श्रीधर के साथ संयुक्त रूप से चौथा सर्वोच्च स्कोर बनाया. रिकॉर्ड बाबूसाहब निंबालकर के नाम हैं. उन्होंने 1948 में महाराष्ट्र और काठियावाड़ के मैच में नाबाद 443 रन बनाए थे. तन्मय ने हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक धक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया. उनकी पारी में 26 छक्के शामिल रहे. उन्होंने पहले दिन 21 छक्के लगाए थे. दूसरे दिन पांच सिक्स और उनके बल्ले से आए. इसके जरिए उन्होंने न्यूजीलैंड के कॉलिन मनरो को पीछे छोड़ा. मनरो ने 2015 में ऑकलैंड की ओर से खेलते हुए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ 23 छक्के ठोके थे.

 

वहीं एक मैच के हिसाब से देखा जाए तो अफगानिस्तान के शफीकुल्लाह शिनवारी ने 2018 में काबुल की तरफ से खेलते हुए बूस्ट के खिलाफ मुकाबले में 24 छक्के लगाए. इस मामले में किशन से पहले भारतीयों में इशान किशन और शक्ति सिंह के नाम आते हैं जिन्होंने 14 छक्के लगाए थे.

 

ये भी पढ़ें
IND vs ENG: केएस भरत की गलती ने भारत से छीना विकेट, जसप्रीत बुमराह ने गुस्से में पकड़ा सिर, रोहित से मांगा जवाब!
'12th Fail' डायरेक्‍टर के बेटे ने रणजी में ठोकी रिकॉर्ड चौथी सेंचुरी, 13 चौके और 4 छक्‍कों के दम पर बनाए 105 रन
धोनी के 6 शब्दों ने बदल दी थी इस भारतीय ओपनर की जिंदगी, अब रणजी में लगातार दूसरी डबल सेंचुरी ठोक मचाया गदर, छक्के के साथ पूरे किए 200 रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share