साउथ अफ्रीका में इन दिनों साउथ अफ्रीका 20 (SA20) लीग जारी है. जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेलने वाले फाफ डु प्लेसी ने ताबड़तोड़ शतक जड़ डाला. हालांकि साउथ अफ्रीका 20 लीग में फाफ डु प्लेसी आरसीबी नहीं बल्कि चेन्नई की ही अन्य फ्रेंचाइजी जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान हैं. फाफ ने 58 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्के से नाबाद 113 रनों की पारी खेली. जिसके चलते उनकी टीम ने डरबन सुपर जायंट्स के 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज कर डाली.
ADVERTISEMENT
क्लासेन की क्लास
साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में लीग का 22वां मैच सुपर किंग्स और लखनऊ की फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इसमें सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 178 रनों का स्कोर बनाया. जिसमें उसकी तरफ से सबसे अधिक 65 रनों की पारी हेनरिक क्लासेन ने खेली. क्लासेन ने 48 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए. उनके अलावा 12 गेंदों में तेज तर्रार अंदाज में 28 रनों की नाबाद पारी जेसन होल्डर ने भी खेली. होल्डर ने चार चौके और एक छक्का लगाया. वहीं सुपर किंग्स के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट गेराल्ड कोएत्ज़ी और महेश थीक्षाना ने लिए.
फाफ का धमाका
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने सुपर किंग्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज और कप्तान फाफ डु प्लेसी उतरें. उन्होंने शुरू से ही दमदार शॉट्स लगाए और मैदान के चारों तरफ रन बनाना शुरू कर दिया. इसका आलम यह रहा कि जायंट्स का कोई भी गेंदबाज फाफ को परेशान नहीं कर सका और उन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को एकतरफा जीत दिला डाली. फाफ ने 58 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्के से नाबाद 113 रनों की पारी खेली. जिससे उनकी टीम सुपर किंग्स ने 5 गेंद रहते 19.1 ओवर में दो विकेट पर 182 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर डाला. फाफ के अलावा रेजा हेंड्रिक्स ने भी 46 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों से 45 रनों की पारी खेली.
ADVERTISEMENT