साउथ अफ्रीका में इन दिनों साउथ अफ्रीका 20 (SA20) लीग जारी है. जिसमें एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी जहां अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहे हैं. वहीं स्टेडियम में आने वाले साउथ अफ्रीकी फैंस भी किसी से कम नहीं नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक हाथ से भीड़ के बीच बल्लेबाज द्वारा सिक्स मारे जाने पर कैच लेकर सबका दिल जीत लिया है. जिस कड़ी में एक मैच के दौरान एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन फैंस ने एक हाथ से कैच लपका और उन्हें एक मिनिलियन साउथ अफ्रीकी रैंड इनाम के रूप में मिले.
ADVERTISEMENT
विल का धमाका
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स इस्टर्न केप के बीच मैच खेला गया. इसमें कैपिटल्स से खेलने वाले इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज विल जैक्स ने 46 गेंदों में 7 चौके व 8 छक्कों से 92 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके द्वारा लगाए छक्कों से फैंस भी मिलिनियर बन गए. विल और उनके साथी बल्लेबाजों ने लंबे-लंबे छक्के लगाए. जिसके चलते फैंस भी धाकड़ फील्डर बने और एक मिलियन का इनाम पाने के लिए एक हाथ से कैच ले डाले. इस तरह तीन फैंस को एक मिलियन साउथ अफ्रीकी रैंड (करीब 48 लाख रुपये) के प्राइज मनी से नवाजा गया. ये ऑफर पूरे साउथ अफ्रीकी 20 लीग के दौरान जारी रहेगा. इसमें शर्त यही है कि एक हाथ से कैच लेने वाले फैंस की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो विल जैक्स के 92 रनों की धमाकेदार पारी के दमपर दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 216 रन बना डाले. जबकि इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स इस्टर्न केप 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन ही बना सकी और उसे 37 रनों की हार का सामना करना पड़ा. प्रिटोरिया की तरफ से सबसे अधिक दो-दो विकेट वेन पार्नेल और आदिल रशीद ने लिए. जबकि सनराइजर्स इस्टर्न केप की तरफ से सबसे अधिक 29 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों से 46 रन ऐडन मार्करम ने बनाए.
ADVERTISEMENT