साउथ अफ्रीकी टी20 लीग SA20 के दूसरे मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने एमआई केप टाउन को हरा दिया. हेनरिक क्लासेन की आतिशी पारी के बूते डरबन ने बारिश से प्रभावित मैच को डीएलएस के आधार पर 11 रन से अपने नाम किया. रयान रिकलटन (51 गेंद 87 रन) की पारी के बूते केप टाउन ने पांच विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया. लेकिन क्लासेन ने 35 गेंद में 85 रन उड़ाते हुए टीम को 16.3 ओवर में 177 रन पर पहुंचा दिया. उनकी पारी में आठ छक्के और चार चौके शामिल रहे. इसके बाद बारिश आ गई और डकवर्थ लुईस स्टर्न सिस्टम से मैच डरबन के नाम हो गया क्योंकि वह पार स्कोर 167 से काफी आगे था. क्लासेन ने चार दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था.
ADVERTISEMENT
डरबन के मैदान में खेले गए मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जायंट्स ने एक समय 52 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. क्विंटन डिकॉक (5), वियान मुल्डर (5) और कीमो पॉल (15) सस्ते में निपट गए. ऐसे समय पर मैथ्यू ब्रेत्जके (39) और क्लासेन ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई जिससे डरबन की टीम 10 ओवर में 99 रन पर पहुंच गई. ब्रेत्जके 24 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से सजी पारी खेलकर आउट हुई. 10 ओवर के खेल के बाद मैच में केवल क्लासेन का जलवा रहा.
केप टाउन की सितारों से सजी बॉलिंग क्लासेन के आगे फेल
उन्होंने पांचवें विकेट के लिए निकोलस पूरन के साथ 41 रन की साझेदारी की जिसमें वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर का योगदान महज 11 रन का था. फिर ड्वेन प्रीटोरियस के साथ 34 रन जोड़े और इनमें से क्लासेन ने 28 रन बनाए. क्लासेन ने 24 गेंद में चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने सिर्फ छक्के उड़ाए. केप टाउन का कोई गेंदबाज उन्हें नहीं रोक पाया. वे 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर सैम करन के हाथों लपके गए. कगिसो रबाडा को उनका विकेट मिला. इसके बाद केवल चार गेंद का खेल हो सका. केप टाउन के पास रबाडा, सैम करन, ब्युरन हेंड्रिक्स, ऑली स्टोन जैसे गेंदबाज थे.
केप टाउन की बैटिंग में छाए रिकलटन
इससे पहले मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली केप टाउन टीम को रसी वान डर डसन (24) और रयान रिकलटन (87) ने मजबूत शुरुआत दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 45 गेंद में 82 रन की साझेदारी हुई जिससे केप टाउन की टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हुई. हालांकि डेवाल्ड ब्रेविस (5), कॉनोर एस्टरहुजेन (17) और लियम लिविंगस्टन (25) सस्ते में निपटे जिससे डरबन के गेंदबाजों ने रनों पर लगाम लगाया. लेकिन दूसरी तरफ से रिकलटन की आतिशबाजी जारी रही. इससे 16वें ओवर में केप टाउन ने 150 का आंकड़ा छू लिया रिकलटन छह छक्कों व इतने ही चौकों से सजी पारी खेलने के बाद कीमो पॉल की गेंद पर बोल्ड हो गए. आखिरी ओवर्स में कप्तान काइरन पोलार्ड ने 14 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से नाबाद 31 रन बनाते हुए टीम को 200 के पार कराया.
ये भी पढ़ें
डेविड वॉर्नर हैलीकॉप्टर लेकर BBL मैच खेलने पहुंचे, मैदान में ही हुई लैंडिंग, देखिए Video
ADVERTISEMENT