Sher E Punjab T20 Cup 2024 : टीम इंडिया में चयन होते ही अभिषेक शर्मा का गेंद और बल्ले से कमाल, अपनी टीम को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : शेर ए पंजाब टी20 कप के दूसरे सीजन में अभिषेक शर्मा की टीम जहां सेमीफाइनल पहंची, वहीं उनका टीम इंडिया में चयन भी हो गया.

Profile

Shubham Pandey

इंटरसॉफ्ट के कप्तान विश्वप्रताप सिंह और दूसरी तरफ अग्री किंग्स के कप्तान अभिषेक शर्मा

इंटरसॉफ्ट के कप्तान विश्वप्रताप सिंह और दूसरी तरफ अग्री किंग्स के कप्तान अभिषेक शर्मा

Highlights:

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : अभिषेक शर्मा का टीम इंडिया में हुआ चयन

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : अभिषेक शर्मा की टीम पहुंची सेमीफाइनल

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : शेर ए पंजाब टी20 कप के दूसरे सीजन में सोमवार का दिन अभिषेक शर्मा के लिए दोहरी ख़ुशी लेकर आया. अभिषेक शर्मा को जहां जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली टी20 टीम इंडिया में जगह मिली. वहीं उन्होंने शेर ए पंजाब टी20 कप में 21 गेंद में दो चौके और चार छक्के से 45 रन की पारी खेली और फिर दो विकेट भी चटकाए. जबकि उनके अलावा मंदीप सिंह ने 49 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के से 90 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे अभिषेक की टीम अग्री किंग्स नाइट्स ने पहले खेलते हुए 202 रन बनाए. इसके बाद कसी गेंदबाजी के आगे इंटरसॉफ्ट टाइटंस की टीम 147 रन ही बना सकी और उसे 55 रन से हार मिली. जबकि 10 मैचों में पांच जीत के साथ अभिषेक शर्मा की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.

 

अभिषेक शर्मा और मंदीप सिंह का गरजा बल्ला

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए अग्री किंग्स को सलामी बल्लेबाज सहज धवन ने अच्छी शुरुआत की और 22 गेंदों पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दूसरे सलामी बल्लेबाज वरिंदर लोहाट के शून्य पर आउट होने के बाद मनदीप ने सहज का साथ दिया. इस जोड़ी ने आक्रामकता के साथ अपनी टीम को आगे बढ़ाया. मनदीप ने अपना दमखम दिखाया और विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं. सहज के आउट होने के बाद, कप्तान अभिषेक शर्मा, जिन्हें आगामी भारत के जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहली बार भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया है, बल्लेबाजी करने आए और गेंदबाजों के उपर बरस पड़े. मनदीप और अभिषेक ने 74 रन जोड़कर अपनी टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. अभिषेक 45 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मनदीप 90 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी पारी में नौ चौके और 3 छक्के शामिल थे. अभिषेक ने चार छक्के और दो चौके लगाए. जिससे उनकी टीम एग्री किंग्स नाइट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन बनाए. टाइटंस के लिए अनुभवी गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 20 रन देकर चार विकेट लिए.

 

अभिषेक ने दो विकेट भी चटकाए

 

203 रनों के जवाब में इंटरसॉफ्ट टाइटंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर  147 रन बनाए. पुखराज मान ने 31 गेंदों पर सर्वाधिक 52 रन बनाए. इसके अलावा कोई बल्लेबाज सफल नहीं रहा.  विजेता टीम एग्री किंग्स नाइट्स के लिए अभिषेक शर्मा, हरजोत सिंह, सुमित शर्मा और विनय चौधरी ने दो-दो विकेट लिए.

 


सेमीफाइनल में किसका और किससे होगा मुकाबला  

 

वहीं अन्य मैच में ट्राइडेंट स्टालियंस ने 7वीं जीत दर्ज की और रॉयल फैंटम्स को 3 विकेट से हराते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बना ली. ट्राइडेंट स्टालियंस बेहतर नेट रनरेट के आधार पर पहले स्थान पर रहे. अंतिम लीग मैच के साथ सीजन-2 का सेमीफाइनल लाइनअप भी तय हो गया है. 25 जून को होेने वाले पहले सेमीफाइनल में ट्राइडेंट स्टालियंस का सामना एग्री किंग्स नाइट्स के साथ दोपहर 3 बजे से होगा. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में जेके सुपर किंग्स के सामने पिछली बार की चैम्पियन टीम बीएलवी ब्लास्टर्स होगी. ये मैच शाम को 7.15 बजे से मोहाली में खेला जाएगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : 92 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को लेकर इंग्लैंड के माइकल वॉन का बेबाक बयान, कहा - वर्ल्ड कप फाइनल का बदला…

WI vs SA : साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में जाने के बावजूद खुश नहीं एबी डिविलियर्स, कहा - टीम ने बेस्ट खेला ही नहीं और…

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के सामने अगर टीम इंडिया को मिलती है हार फिर भी कैसे सेमीफाइनल में बनाएगी जगह? जानिए पूरा गणित

Virat Kohli Duck Video : ऑस्ट्रेलिया के सामने शून्य पर आउट होते ही विराट कोहली के नाम जुड़ा घटिया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share