टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. दोनों ही खिलाड़ी तीसरे टी20 में फ्लॉप रहे. अभिषेक ने कहा कि, दोनों ही साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए मैच जिताएंगे. और तब जाकर लोगों को इनपर भरोसा होगा.
ADVERTISEMENT
इस भारतीय खिलाड़ी को धर्मशाला की सर्दी ने किया सबसे ज्यादा परेशान
खराब फॉर्म में गिल और सूर्य
बता दें कि सूर्य और गिल के लिए ये साल टी20 के लिहाज से सबसे खराब साल रहा है. सूर्य ने 14.20 की औसत और 125.29 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 213 रन बनाए हैं. ये औसत किसी भी फुल मेंबर कप्तान के लिए सबसे कम है जिसने एक साल के भीतर 200 टी20 रन बनाए हैं. वहीं गिल की बात करें तो गिल ने 24.25 की औसत से से कुल 291 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 137.26 की है. सितंबर में ओपनर के तौर पर टीम में लौटने वाले गिल ने अब तक सिर्फ एक अर्धशतक ठोका है.
बता दें कि गिल ने 28 गेंदों पर 28 रन बनाए. वहीं सूर्य सिर्फ 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर चलते बने. दोनों ही खिलाड़ी इससे पहले दो टी20 में फेल हो चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 2 महीने का समय बाकी है और इससे पहले दोनों ही खिलाड़ियों को अपनी फॉर्म हासिल करनी होगी.
क्या बोले अभिषेक?
पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक शर्मा ने कहा कि, मैं आपसे एक चीज कहना चाहूंगा. आप भरोसा रखें. सूर्य और अभिषेक दोनों ही अगले साल भारत के लिए वर्ल्ड कप में मैच जिताएंगे. मैंने शुभमन के साथ लंबे समय से खेला है, इसलिए मैं उसे जानता हूं. मुझे पता है गिल कहां अच्छा कर सकता है. मुझे उसपर पूरा भरोसा है. वो जल्द ही अपनी फॉर्म में आएगा.
बता दें कि मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, मैं यहां गेंदबाजों को क्रेडिट देना चाहूंगा. वहीं अपनी फॉर्म को लेकर सूर्य ने कहा कि, मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं.
सिडनी के बोंडी बीच आतंकी हमले में बाल-बाल बचा ये दिग्गज क्रिकेटर
ADVERTISEMENT










