IND vs SA: मार्करम ने गुवाहाटी टेस्ट में ध्वस्त किया अजिंक्य रहाणे का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कमाल की फील्डिंग से साउथ अफ्रीकी स्टार ने इतिहास के पन्नों में लिखा अपना नाम

IND vs SA: एडेन मार्करम ने भारत के ख‍िलाफ गुवाहाटी टेस्ट में फील्ड‍िंग में कमाल कर दिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एडेन मार्करम

Story Highlights:

एडेन मार्करम ने गुवाहाटी टेस्ट में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए.

अजिंक्य रहाणे के नाम एक टेस्ट में 8 कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड था.

साउथ अफ्रीकी स्टार एडेन मार्करम ने बुधवार को इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. वे एक आउटफील्डर के तौर पर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 9 कैच लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत के ख‍िलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मार्करम ने बीते दिन तक पांच कैच पूरे किए और पांचवें दिन चार और कैच लिए, जिससे उनके कैच की संख्या 9 हो गई. उन्होंने सबसे ज़्यादा कैच के मामले में भारत के अजिंक्य रहाणे के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जिनके नाम एक टेस्ट में आठ कैच थे.

WTC Points Table : भारत को सीरीज हार से बड़ा नुकसान, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

61वें ओवर में साइमन हार्मर ने वाशिंगटन सुंदर को आउट किया, जिनकी गेंद सीधे स्लिप कॉर्डन में मार्करम के हाथों में चली गई और इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. रहाणे ने 2015 में 12 से 15 अगस्त तक गॉल में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में आठ कैच पूरे किए थे. उस मैच में उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच कैच लिए थे.

साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर

वह एक टेस्ट में छह से ज्यादा कैच लेने वाले साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर बन गए. मार्करम से पहले साउथ अफ्रीका के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड बर्ट वोग्लर के नाम था. जनवरी 1910 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ वोग्लर ने छह कैच पूरे लिए थे. उनके छह कैच की बराबरी ब्रूस मिचेल ने 1931 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, जैक्स कैलिस ने जनवरी 2012 में श्रीलंका के खिलाफ, ग्रेम स्मिथ ने नवंबर-दिसंबर 2012 में WACA (पर्थ) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और डेविड बेडिंघम ने जनवरी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी.

गुवाहाटी टेस्ट की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने 408 रन से मुकाबला जीतकर सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ कर दिया. साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीती.

साउथ अफ्रीका ने 408 रन से गुवाहाटी टेस्ट जीतकर टीम इंडिया का किया सूपड़ा साफ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share