IND vs SA : साउथ अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हराया. दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 408 रन से मात दी और इसके साथ ही भारत को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि उनका ऑलराउंडर्स के प्रति ओब्सेशन मूर्खतापूर्ण है.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर का ऑलराउंडर्स से प्यार
दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लगातार ऑलराउंडर्स को वरीयता देते आ रहे हैं. गंभीर की निगरानी में वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जडेजा जैसे खिलाड़ी लगातार खेल रहे हैं. सुंदर, रेड्डी, अक्षर पटेल, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी गंभीर की कोचिंग में ऑलराउंडर्स वाले मास्टर प्लान का हिस्सा हैं. इनका अधिक से अधिक इस्तेमाल करने पर अब भारत के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने साउथ अफ्रीका से हार के बाद एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा,
टेस्ट क्रिकेट में भारत जिस तरह से खेल रहा है. उससे सच में बहुत अधिक निराश हूं. उनके दिमाग से ऑल-राउंडर का ओब्सेशन(जुनून) निकल ही नहीं रहा है. जब आप उनसे गेंदबाजी ही नहीं कराते तो रखते क्यों हैं. खराब टैक्टिक्स, खराब स्किल्स, खराब बॉडी लैंग्वेज के चलते घर पर जो कभी नहीं हुआ वो अब हुआ कि दो सीरीज में क्लीन स्वीप हो गया. उम्मीद है कि अब नौ महीने बाद जब टेस्ट क्रिकेट में फिर से टीम इंडिया लौटेगी तो ये निगेटिव सोच बदलेगी.
टीम इंडिया कब खेलेगी अगली सीरीज ?
गौतम गंभीर साल 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच बने. इसके बाद से टीम इंडिया ने घर में नौ टेस्ट मैच खेले और पांच में उसे हार मिली. जिसमें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया का सूपड़ा साफ किया. अब भारतीय टीम अगली टेस्ट सीरीज अगले साल 2026 में अगस्त माह में खेलेगी. जिसमें टीम इंडिया श्रीलंकाई दौरे पर दो टेस्ट खेलती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-
गंभीर ने घर में हार के बाद इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराने का क्यों जताया एहसान ?
गौतम गंभीर क्या छोड़ देंगे टीम इंडिया का साथ? हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी
ADVERTISEMENT








