भारत को घर में साउथ अफ्रीका से मिली हार तो अनिल कुंबले का फूटा गुस्सा, कहा - हर मैच में नया प्लेयर...

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 408 रन से बड़ी हार मिली तो अनिल कुंबले भड़क उठे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ravindra Jadeja (2R) of India celebrates

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में है. (Photo: Getty)

Story Highlights:

IND vs SA : टीम इंडिया को गुवाहाटी में मिली हार

IND vs SA : साउथ अफ्रीका ने 2-0 से जीती सीरीज

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हार मिली. साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी के मैदान में टीम इंडिया को 408 रनों से हराया. जिसके चलते टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर जहां सवाल उठ रहे हैं. वहीं अब भारत के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले ने कहा कि हर एक मैच में नया खिलाड़ी नए नंबर पर खेलता है. जिससे कहीं न कहीं हार का सामना करना पड़ा.

अनिल कुंबले ने क्या कहा ?

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा,

टेस्ट मैचों के लिए एक अलग तरह के माइंडसेट की जरूरत होती है. आप इतने सारे ऑलराउंडर, बैटिंग ऑर्डर में इतने सारे बदलाव और टीम को ऐसे नहीं बदल सकते हैं. हर दूसरे गेम में एक नया खिलाड़ी अंदर आता है और कुछ लोग बाहर हो जाते हैं.

रोहित, विराट और अश्विन ने इसी साल लिया संन्यास

टेस्ट टीम इंडिया की बात करें तो इस साल रोहित शर्मा, विराट कोहली और अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने जहां रिटायरमेंट लिया. वहीं चेतेश्वर पुजार ने भी काफी समय तक टीम इंडिया से बाहर रहने के चलते संन्यास का ऐलान कर दिया. इन खिलाड़ियों के जाने और टीम इंडिया के हारने पर अनिल कुंबले ने आगे कहा,

इस नतीजे से बहुत ज्यादा निराश हूं और मेरे हिसाब से भारत को अब बैठकर सोचने की जरूरत है. आप इन रिजल्ट को नहीं भूल सकते हैं. आपको इन चीजों पर चर्चा करना चाहिए कि पिछले छह से आठ महीने में कई दिग्गज खिलाड़ी रिटायर होकर जा चुके हैं. जब ऐसा होता है तो आपके पास एक विजन होना चाहिए. इस बारे में बातचीत करनी चाहए कि टीम को आगे कैसे और क्या करना है.

गंभीर की कोचिंग में भारत को मिली बड़ी हार

टीम इंडिया के लिए इसी साल रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. इसके बाद शुभमन गिल कप्तान बने तो टीम इंडिया का घर में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रखा. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड (0-3) और साउथ अफ्रीका (0-2) के सामने घर में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. अब टीम इंडिया अगले साल अगस्त माह में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएगी.

ये भी पढ़ें :- 

राहुल द्रविड़ का बेटा डेब्यू मैच में गोल्डन डक पर आउट, फिर ऐसे जीता भारत बी

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टी20 सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ी खबर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share