साउथ अफ्रीकी टीम जहां 22 नवंबर से गुवाहाटी के मैदान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेलेगी. वहीं इसके बाद भारत दौरे पर उसे तीन वनडे मैच और पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में वनडे तो नहीं लेकिन टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में एक साल बाद एनरिक नॉर्खिया की वापसी हुई है. 150 की रफ्तार तक से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज को साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
एनरिक नॉर्खिया कब खेले थे पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ?
एनरिक नॉर्खिया ने साउथ अफ्रीका के लिए पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत के खिलाफ ही खेला था. इसके बाद से अभी तक एनरिक नॉर्खिया इंजरी के चलते बाहर चल रहे थे लेकिन साल 2026 में फिर से आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से साउथ अफ्रीका एनरिक नॉर्खिया को अब पूर तरह से तैयारी का मौका देना चाहती है.
एनरिक नॉर्खिया को क्या हुआ था ?
एनरिक नॉर्खिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था, इसके चलते वो बाहर चल रहे थे. लेकिन अब नॉर्खिया ने साउथ अफ्रीका में टी20 चैलेंज टूर्नामेंट में डॉल्फिन की टीम से खेलते हुए कहर बरपाया. उन्होंने पांच मैचों में नौ विकेट चटकाए और सीधा साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में जगह बना ली है. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से उनको वनडे क्रिकेट से दूर रखा गया है.
IND vs SA: एशेज देखकर जलन हो रही, बवुमा ने गुवाहाटी टेस्ट से पहले क्यों कहा ऐसा
एनरिक नॉर्खिया का कैसा है करियर ?
32 साल के हो चुके एनरिक नॉर्खिया अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए 19 टेस्ट में 70 विकेट, 22 वनडे में 36 विकेट और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 53 विकेट ले चुके हैं. अब भारत को अगर घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतनी है तो इस गेंदबाज के खिलाफ मजबूत प्लान से मैदान में आना होगा.
साउथ अफ्रीका टी20 स्क्वॉड :-
एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसन, डोनोवान फरेरा, क्विंटन डिकॉक, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, एनरिक नॉर्किया, रीजा हेंड्रिक्स, ऑटनील बार्टमैन, लुंगी एनगिडी, क्वेना मफाका, केशव महाराज, टॉनी डीजॉर्जी, जॉर्ज लिंडे.
भारत vs साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज शेड्यूल :-
| टी20 | जगह | तारीख |
| पहला | कटक | 9 दिसंबर |
| दूसरा | न्यू चंडीगढ़ | 11 दिसंबर |
| तीसरा | धर्मशाला | 14 दिसंबर |
| चौथा | लखनऊ | 17 दिसंबर |
| पांचवां | अहमदाबाद | 19 दिसंबर |
गुवाहाटी में भी क्या कोलकाता की तरह पिच से मिलेगा धोखा? पंत ने कहा - यहां पर...
ADVERTISEMENT









