गुवाहाटी में भी क्या कोलकाता की तरह पिच से मिलेगा धोखा? ऋषभ पंत ने कहा - यहां पर मुझे पता है कि...

गुवाहाटी में भी क्या कोलकाता की तरह पिच से मिलेगा धोखा? ऋषभ पंत ने कहा - यहां पर मुझे पता है कि...
गौतम गंभीर और ऋषभ पंत

Story Highlights:

IND vs SA : गुवाहाटी में होगा दूसरा टेस्ट मैच

IND vs SA : गुवाहाटी पिच पर ऋषभ पंत ने कही बड़ी बात

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट मैच गुवाहाटी के मैदान में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और उसके कप्तान शुभमन गिल चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. गिल की जगह अब ऋषभ पंत आखिरी टेस्ट में कप्तानी करने उतरेंगे तो उन्होंने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया. पंत ने गुवाहाटी की पिच को लेकर बताया कि इस विकेट पर बल्लेबाजों के लिए मदद मौजूद है और कुछ दिन के बाद से गेंद घूमना शुरू करेगी. विकेट पर थोड़ी घास भी छोड़ी गई है.

ये वाला विकेट शानदार नजर आ रहा है, हमें पता है कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना बेहतर होगा. कुछ दिनों के बाद विकेट पर टर्न भी देखने को मिलेगा. इसलिए एक अच्छा मैच होने वाला है, जिसमें कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

कोलकाता में कैसे हारी थी टीम इंडिया ?

कोलकाता के टर्निंग ट्रैक पर साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए भारत को 124 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन टीम इंडिया के बैटर तीसरे दिन ही 93 रन पर ढेर हो गए तो 30 रन से हार मिली. जबकि शुभमन गिल गर्दन में चोट के चलते टेस्ट मैच में बल्लेबाजी नहीं कर सके थे. अब गिल बाहर हो चुके हैं तो उनक जगह साई सुदर्शन बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. सुदर्शन को पिछले टेस्ट मैच में जगह नहीं मिली थी और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आए थे. लेकिन पंत की कप्तानी में टीम इंडिया अब सीरीज बचाना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA:शुभमन की जगह के लिए सुदर्शन-पडिक्कल में मुकाबला, नीतीश के लिए कौन बाहर

WPL 2026 Auction के लिए 277 खिलाड़ी रजिस्टर, ऑक्शन की तारीख का भी ऐलान