भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो शमी का नाम नहीं होने से सभी हैरान हैं. शमी ने रणजी ट्रॉफी सीजन के बीते तीन मैचों में कुल 15 विकेट अपने नाम किये. इस तरह रेड बॉल क्रिकेट में फॉर्म साबित करने के बावजूद जब सेलेक्शन नहीं हुआ तो उनको लेकर अश्विन ने कहा कि सेलेक्टर्स ने उसको क्या बताया होगा, मेरे हिसाब से अब वो सभी शमी से आगे बढ़ चुके हैं.
ADVERTISEMENT
शमी को लेकर अश्विन ने क्या कहा ?
शमी की टेस्ट टीम इंडिया में फिट होने के बावजूद वापसी नहीं हुई तो अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर कहा,
सही बात करें तो प्रदर्शन के आधार पर शमी की टेस्ट टीम में जगह बनती है. वह इस टीम में होना डिजर्व करते हैं. लेकिन सेलेक्टर्स साफ संकेत दे रहे हैं कि वह अब आगे बढ़ चुके हैं. या फिर वो शमी से ज्यादा की उम्मीद कर रहे हैं. सेलेक्टर्स की उनसे किस तरह की बातचीत होती है, ये देखना होगा. आप टीम में फिट नहीं बैठ रहे हैं और आपको इस पर थोड़ा काम और करना चाहिए. इस तरह की बातचीत अंदर ही अंदर हो रही है. लोगों को नहीं पता होता कि वे किस तरह का चयन करते हैं या किस तरह के खिलाड़ी चुनते हैं. शमी टीम में नहीं हैं और ऐसा ज़रूर लगता है कि अब वो सब उनसे आगे बढ़ चुके हैं.
शमी के लिए अब दरवाजे बंद ?
35 साल के हो चुके शमी की बात करें तो साल 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया के साथ जीतने के बाद से वो हर एक फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं. शमी लगातार घरेलू क्रिकेट खेलकर खुद को फिट साबित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बीसीसीआई के सेलेक्टर्स का ध्यान नहीं खींच पा रही हैं. शमी अभी तक भारत के लिए अभी तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया और PM मोदी की यादगार मुलाकात, भेंट की स्पेशल जर्सी
अर्शदीप सिंह को क्यों नहीं मिला मौका? बॉलिंग कोच ने खोला बड़ा राज़
ADVERTISEMENT










