'मुझे हजम नहीं हो रहा, कुछ तो गड़बड़ है', चेतेश्वर पुजारा ने कोलकाता टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट को घेरा

भारतीय क्रिकेट टीम को घर पर पिछले छह में से चार टेस्ट में हार मिली है. इस दौरान न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने उसे धूल चटाई. भारत को यह सभी हार स्पिन फ्रेंडली पिचेज पर मिली है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's head coach Gautam Gambhir in this frame

India's head coach Gautam Gambhir in this frame

Story Highlights:

भारत को कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 30 रन से हराया.

भारतीय टीम चौथी पारी में 124 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई.

चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि भारत को बदलाव के चलते हार नहीं मिली है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने साउथ अफ्रीका से कोलकाता में मिली हार पर भारतीय टीम मैनेजमेंट को घेरा है. उनका कहना है कि वह यह हार हजम नहीं कर पा रहे. टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है और इस वजह से हार रही यह कहना सही नहीं है. भारत को कोलकाता में साउथ अफ्रीका ने 30 रन से हराया था. उसे 124 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम इंडिया 93 रन पर ही सिमट गई. दोनों पारियों में एक भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका.

दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- इस बैटर के साथ मत करो ऐसा

भारत को घर पर पिछले छह में से चार टेस्ट में हार मिली है. पिछले 50 सालों में यह टीम इंडिया का घर पर टेस्ट में यह सबसे खराब प्रदर्शन है. पुजारा ने जियोहॉटस्टार से बात करते हुए कहा, 'मैं इस बात को नहीं मानता कि भारत घर पर बदलाव की वजह से हार रहा है. मुझे यह बात हजम नहीं हो रही. अगर आप इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में बदलाव के चलते हारते हैं तो बात समझ आती है. लेकिन इस टीम के पास प्रतिभा और संभावना है. आप सभी खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, वाशी (वाशिंगटन सुंदर) के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड को देखिए, इनके रिकॉर्ड कमाल के हैं. फिर भी आप घर पर हारते हैं तो इसका मतलब है कि कुछ गड़बड़ है.'

पुजारा बोले- अच्छा विकेट होता तो जीत जाती टीम इंडिया

 

टीम इंडिया के पहले टेस्ट में हारने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने ईडन गार्डन्स की पिच का बचाव किया था. उनका कहना था जिस तरह की पिच चाहिए थी वैसी ही मिली. लेकिन पुजारा उनके बयान से सहमत नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि अगर बेहतर विकेट पर मैच खेला जाता तो भारत के जीतने की संभावना ज्यादा होती. उन्होंने कहा, 'अगर आप यह मैच अच्छे विकेट पर खेलते तो जीतने के अवसर ज्यादा होते. आप टेस्ट क्रिकेट को किस तरह से दिखाना चाहते हैं? किस तरह के विकेट पर आपके जीतने की सबसे ज्यादा संभावना है. इस तरह के ट्रेक्स पर आपकी संभावना घट जाती है और विरोधी टीम बराबर आ जाती है. भारत में काफी प्रतिभाएं हैं, यहां तक कि इंडिया ए भी साउथ अफ्रीका को हरा देती. इसलिए आप यह कहेंगे कि यह हार बदलाव के चलते है तो यह बात स्वीकार नहीं हो सकती.'

3 मैच में दूसरा दोहरा शतक! कर्नाटक के बल्लेबाज का रणजी ट्रॉफी में धमाल जारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share