दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने भारत की हार और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर चौंकाने वाला बयान दिया है. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में इतिहास की सबसे बड़ी हार दी. टीम ने भारत को 408 रनों से पीटा. सवाल अब गौतम गंभीर और पूरी टीम पर उठ रहे हैं. इस बीच पार्थ जिंदल ने कहा है कि बीसीसीआई को अब रेड बॉल के लिए अलग कोच की नियुक्ति पर सोचना चाहिए.
ADVERTISEMENT
डेल स्टेन की कोच को फटकार, 'गिड़गिड़ाने' वाले बयान पर पूर्व पेसर हुआ आग-बबूला
व्हाइट बॉल फॉर्मेट में गंभीर का रिकॉर्ड शानदार
बता दें कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में गौतम गंभीर का रिकॉर्ड शानदार रहा है. वनडे में ट्रॉफी और टी20 में जीत हासिल की है. लेकिन इस जीत को वो लंबे फॉर्मेट में तब्दील नहीं कर पाए हैं. गंभीर का रिकॉर्ड कोचिंग में ज्यादा जीत नहीं बल्कि ज्यादा हार का है. ऐसे में अब उनपर हर तरफ से सवाल उठ रहे हैं.
क्या बोले पार्थ जिंदल?
पार्थ जिंदल ने एक्स पर कहा कि, भारत की वर्तमान टीम के पास वो ताकत नहीं है जो हमें व्हाइट बॉल सेटअप में देखने को मिलती है. ऐसे में रेड बॉल क्रिकेट के लिए किसी स्पेशलिस्ट की जरूरत है. हम घर पर लगातार हार रहे हैं. हमारी टेस्ट टीम इतनी कमजोर कभी नहीं थी. यही होता है जब रेड बॉल स्पेशलिस्ट को चुना नहीं जाता. इस टीम के पास उनती ताकत नहीं लग रही है. अब समय आ गया है कि हमें टेस्ट क्रिकेट में रेड बॉल स्पेशलिस्ट कोच के पास जाना चाहिए.
गंभीर पर उठ रहे हैं सवाल
बता दें कि गौतम गंभीर ने जब से टीम इंडिया की कोचिंग संभाली है तब से भारत ने 19 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम ने सिर्फ 7 जीते हैं और 10 गंवाए हैं. यहां दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. इससे जीत प्रतिशत सिर्फ 37 का है. भारत ने घर पर गंभीर की कोचिंग में बांग्लादेश को 2-0 और वेस्ट इंडीज को धूल चटाई है. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से हार.
संजू सैमसन रंग में लौटे, 51 रन की खेली पारी तो गिल के बाहर होने का मिल संकेत
ADVERTISEMENT









