'गंभीर,गंभीर चिल्लाते रहते हैं', गुवाहाटी टेस्ट मैच से पहले गौतम के सपोर्ट में उतरे बैटिंग कोच कोटक, कहा - सारी गलती...

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कहा कि लोग सिर्फ गंभीर, गंभीर चिल्लाते रहते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shubman Gill (L) talks to head coach Gautam Gambhir during a practice session ahead of the first ODI cricket match against Australia

गौतम गंभीर और शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 22 नवंबर को दूसरा टेस्ट

IND vs SA : गुवाहाटी टेस्ट से पहले गंभीर के सपोर्ट में उतरे कोटक

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट खेला जाना है. 22 नवंबर को गुवाहाटी के मैदान में अभी तक का पहला टेस्ट मैच होगा. जिसमें भारतीय टीम जीत दर्ज करके सीरीज हार को टालना चाहेगी तो इससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट में बैटिंग कोच उतरे. टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने गंभीर को लेकर कहा कि गलती कोई भी करे सभी गंभीर, गंभीर सोशल मीडिया में चिल्लाने लगते हैं.

सितांशु कोटक ने क्या कहा ?

कोलकाता टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जब तीन दिन के भीतर 30 रन से हार मिली तो उसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर को भी काफी ट्रोल किया गया. गंभीर को लेकर अब गुवाहाटी टेस्ट मैच से पहले सितांशु कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

पिछले मैच में हार के बाद गंभीर ने पिच और हार का सारा कसूर अपने ऊपर ले लिया. जबसे मैं यहां आया हूं. तबसे यही जानता हूं कि हमें थोड़ा टर्निंग ट्रैक चाहिए होता है. 4 से 5 दिन का मैच होता है और स्पिन ही हमारी असली ताकत है. कोलकाता में तीसरे दिन से गेंद टर्न होनी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लोग गंभीर-गंभीर चिल्लाते रहते हैं. कोई भी ये नहीं कहता कि बल्लेबाज की गलती है या गेंदबाज की है. उनके खिलाफ ककुच लोग एजेंडा चला रहे हैं. मेरा मानना है कि स्पिन के सामने अगर आप बहुत अधिक डिफेंसिव हो जाते हैं तो भी आउट होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए कभी-कभी गेम को वनडे मोड में भी खेलना पड़ता है. 

सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया

कोलकाता टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिन ट्रैक पर टिक नहीं सके. साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन टीम इंडिया की दूसरी पारी सिर्फ 93 पर सिमट गई थी. जिसके चलते भारत को 30 रन से हार मिली. अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया गुवाहाटी के मैदान में होने वाला पहला ऐतिहासिक टेस्ट जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

Ashes Series : पर्थ में होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से कौन-कौन बाहर, जानें सभी खिलाड़ियों के नाम

एशेज सीरीज को लेकर रिकी पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी, कहा - ऑस्ट्रेलियाई टीम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share