भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर पहला टेस्ट खेला जा रहा है. मैच के दो दिन खत्म हो चुके हैं. दूसरे दिन टीम के कप्तान शुभमन गिल शॉट खेल रहे थे और तभी उनकी गर्दन में खिंचाव आ गया. इसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इस बीच एक रिपोर्ट आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कप्तान शुभमन गिल की गर्दन की ऐंठन का इलाज कराने में देरी की. इसके लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर की व्यवस्था नहीं की गई. यह बात आनंदबाजार पत्रिका की रिपोर्ट में आई है. 15 नवंबर को शनिवार के दिन गिल सिर्फ चार रन पर खेल रहे थे. तभी साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप मारते हुए गर्दन में झटका लगा. वे गर्दन पकड़कर मैदान से बाहर चले गए.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से चली धोनी जैसी चाल, कुलदीप के साथ मिलकर किया कमाल
टीम मैनेजमेंट है नाराज
गर्दन में खिंचाव आने के बाद फिजियो ने उनकी मदद की. सिर्फ तीन गेंद खेलने के बाद गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए. बता दें कि गिल को गर्दन और ऊपरी पीठ में दर्द और अकड़न की शिकायत थी. ऐसे में मैच में गर्दन में खिंचाव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन टीम के अंदर गुस्सा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि गिल का इलाज सही समय पर नहीं हुआ. बता दें कि, दूसरे दिन सुबह ईडन गार्डन्स में वार्म-अप के दौरान ही गिल को गर्दन में दर्द हुआ था.
गिल को देख रहे हैं स्पेशलिस्ट
बता दें कि, टीम मैनेजमेंट ने स्पेशलिस्ट से सलाह लेने का फैसला किया. इसके बाद फिजियो और ट्रेनर की सलाह पर डॉक्टर बुलाने की तैयारी हुई. वहीं दर्द कम करने के लिए स्पेशलिस्ट की भी जरूरत पड़ी. हालांकि भारतीय टीम ने मैच आयोजकों यानी CAB से कहा कि वो गिल के इलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर लाएं. लेकिन आरोप है कि उस समय मैदान पर कोई स्पेशलिस्ट नहीं था और सिर्फ एक RMO मौजूद था, जिसके चलते उनके इलाज में देरी हुई.
इसके बाद स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुबह साढ़े नौ बजे के करीब आया. तब तक खेल शुरू हो चुका था. इस दौरान गिल को सही इलाज का मौका ही नहीं मिला. इसलिए वे दर्द के साथ बैटिंग करने उतरे. स्वीप शॉट से चार रन मारा. फिर दर्द से कराहते हुए मैदान छोड़ दिया. इसका नतीजा ये रहा कि वो भारत की पहली पारी में वे दोबारा नहीं खेल सके. ऐसे में टीम नौ विकेट खोकर ऑलआउट हो गई.
रिपोर्ट में कहा गया है कि, टीम को लगता है कि अगर समय पर डॉक्टर आ जाता तो शायद गिल खेल पाते. देरी की वजह से कप्तान को नुकसान हुआ. ऐसे में CAB की लापरवाही से सब परेशान हैं. बता दें कि, गिल की चोट गंभीर नहीं है, लेकिन सही समय पर इलाज न मिलना बड़ी बात है. पूरी टीम इस बात से दुखी है.
IPL नीलामी 2026 का बिगुल बजा, BCCI ने किया तारीख और वेन्यू का खुलासा
ADVERTISEMENT










