'RoKo का भविष्य वो तय कर रहे हैं जिन्होंने करियर में कुछ हासिल नहीं किया', जानें हरभजन सिंह ने किसपर बोला हमला

हरभजन सिंह ने उन लोगों पर हमला बोला है जिन्होंने रोहित और विराट के भविष्य पर सवाल उठाए हैं. भज्जी ने कहा कि, जिन्होंने कुछ हासिल नहीं किया वो सवाल उठा रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

हरभजन सिंह ने रोहित- विराट पर सवाल उठाने वालों पर हमला बोला है

भज्जी ने कहा कि वो लोग सवाल उठा रहे हैं जिन्होंने करियर में ज्यादा कुछ हासिल नहीं किया है

भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उन लोगों पर हमला बोला है जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर सवाल उठा रहे हैं. फैंस लगातार चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर पर हमला बोल रहे हैं. लेकिन इस बीच हरभजन सिंह ने भी अब अपनी राय दी है. पीटीआई से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि, दोनों सीनियर खिलाड़ियों के आसपास जो भी चल रहा है वो उनके भविष्य को लेकर है और ये वो लोग तय कर रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में ज्यादा कुछ हासिल नहीं किया है.

विराट कोहली बना लेंगे 100 शतक? टीम इंडिया 2027 वर्ल्ड कप तक खेलेगी 40 प्लस वनडे

क्या रोहित- कोहली की गंभीर से बातचीत नहीं?

बता दें कि रांची वनडे में जीत हासिल करने के बाद सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट के कई वीडियो वायरल हुए जिसमें फैंस ने ये कहा कि, शायद गंभीर और विराट के बीच बातचीत बंद है. वहीं रोहित भी उन्हें अनदेखा कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि ड्रेसिंग रूम में दोनों खिलाड़ियों को कोच संग बात करते देखा गया.

मेरे साथ ऐसा हुआ है: हरभजन

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, मेरी ये समझ के बाहर है. मैं शायद इसका जवाब न दे पाऊं क्योंकि मैं खुद एक खिलाड़ी रहा हूं. मेरी टीम के कई खिलाड़ियों संग ऐसा हुआ है. लेकिन हम इसके मामले में ज्यादा बात या फिर ज्यादा बहस नहीं कर सकते.

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, ये बेहद खराब है कि वो लोग रोहित और विराट का भविष्य तय कर रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में ज्यादा कुछ हासिल नहीं किया है. रोहित और विराट महान खिलाड़ी हैं और काफी ज्यादा रन बनाए हैं. मैं उनके लिए खुश हूं. दोनों बेहद मजबूत खिलाड़ी हैं. दोनों युवा खिलाड़ियों को गाइड कर रहे हैं और ये बता रहे हैं कि चैंपियन कैसे बना जाता है.

हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर कमाल दिखा रहे हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में कमाल दिखाया था और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे. वहीं कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में शतक ठोक दिया है. इस बीच एक बार फिर ये चर्चा शुरू हो चुकी है कि साल दोनों साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे.

AUS vs ENG: मिचेल स्टार्क ने तोड़ा वसीम अकरम का बरसों से चल रहा वर्ल्ड रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share