हार्दिक पंड्या और बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट

Hardik Pandya and Bumrah : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज में हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अभ्यास के दौरान हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या के इंजरी पर बड़ी अपडेट

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होगी वनडे सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल जानी है. इस सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी अपडेट आई है कि ये दोनों वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले हैं.

हार्दिक क्यों नहीं खेलेंगे वनडे ?

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने हार्दिक पंड्या पर अपडेट देते हुए बताया कि क्वाड्रीसेप्स इंजरी से हार्दिक अच्छी तरह से रिकवरी कर रहे हैं. लेकिन उनको मैच फिट होने के लिए अभी कुछ दिन का और समय चाहिए. हार्दिक को लेकर बोर्ड अभी कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है, जिसके चलते वो 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक टी20 क्रिकेट ही खेलेंगे और वनडे से दूर रहेंगे.

जसप्रीत बुमराह को क्या हुआ ?

वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर अपडेट देते हुए सूत्र ने आगे बताया कि उनके भी वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में रेस्ट देने की संभावना है. जिससे उनको आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए फायदा होगा.

हार्दिक पंड्या कबसे बाहर हैं ?

हार्दिक पंड्या की बात करें तो टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद से वह बाहर चल रहे हैं. हार्दिक अब जल्द से जल्द रिकवरी करके टी20 टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे. जबकि बुमराह भी ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज नहीं खेले थे तो ये दोनों खिलाड़ी अब भारत के लिए टी20 क्रिकेट पर फोकस करके अगले साल घर में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताना चाहेंगे.

भारत और साउथ अफ्रीक के बीच वनडे मैचों की सीरीज का शेड्यूल :-

मुकाबला तारीख स्थान
पहला वनडे 30 नवंबर 2025 JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची
दूसरा वनडे 3 दिसंबर 2025 शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर
तीसरा वनडे 6 दिसंबर 2025 ACA‑VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

 

ये भी पढ़ें :- 

शमी नहीं रणजी ट्रॉफी के पहले हाफ में सबसे आगे ये गेंदबाज, जानें टॉप-5 गेंदबाजों के नाम

कौन है रणजी की नई रन मशीन? टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट जारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share