IND vs SA: हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुए ये दो कमाल

Hardik pandya records: हार्दिक पंड्या की अहमदाबाद में तूफानी पारी की बदौलत भारत ने 30 रन से शानदार जीत हासिल की. वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद में 25 गेंदों में 63 रन की पारी खेली.

इंटरनेशनल टी20 में पंड्या के नाम 2000 रन पूरे हो गए हैं.

Hardik pandya records: हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ अहमदाबाद में खेले गए 5वें टी20 मैच में दो ऐसे कमाल कर दिया, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ. उन्होंने 25 गेंदों में 63 रन की पारी खेलकर भारत की 30 रन से जीत में बड़ी भूमिका निभाई. वह T20I में 2000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. इस मुकाबले से पहले उन्हें 2000 रन के क्लब में शामिल होने के लिए 61 रनों की ज़रूरत थी,और उन्होंने भारत की पारी के 19वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. वह T20I में 2000 रन बनाने वाले कुल पांचवें भारतीय हैं.

सैमसन के झन्नाटेदार शॉट से अंपायर चोटिल, 8.4 ओवर के बाद रोकना पड़ा मैच, Video

T20I में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने सितंबर 2007 से जून 2024 तक 159 T20I मैच खेले और कुल 4231 रन बनाए. रोहित के बाद 4188 रन के साथ विराट कोहली, 2788 रन के साथ सूर्यकुमार यादव और फिर चौथे नंबर पर 2265 रन के साथ केएल राहुल हैं.

चार T20I मैचों में फिफ्टी और विकेट

भारत के लिए T20I में 2000 रन क्लब में शामिल होने से पहले पंड्या ने सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. अब उनके नाम T20I में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है. हार्दिक पंड्या भारत के इतिहास में पहले ऐसे पुरुष खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने चार T20I मैचों में फिफ्टी बनाई और कम से कम एक विकेट लिया. उन्होंने युवराज सिंह (3), विराट कोहली (2) और शिवम दुबे (2) को रिकॉर्ड लिस्ट में पीछे छोड़ दिया. उन्होंने इस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस का एक विकेट भी लिया था.

पंड्या ने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और पांच छक्के लगाए. वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. भारत में अहमदाबाद में जीत हासिल करने के साथ ही 3-1 से टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है.

गिल बने अगरकर का सिरदर्द, 3 खिलाड़ियों के चयन को लेकर BCCI मीटिंग में बहस!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share