फर्क नहीं पड़ता कि हार्दिक पंड्या को क्या चाहिए...भारत को जीत दिलाने के बाद स्टार ऑलराउंडर ने भरी हुंकार, दिया तगड़ा बयान

भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया. इसमें सबसे अहम रोल हार्दिक पंड्या का रहा. पंड्या ने जीत के बाद कहा कि, ये मायने नहीं रखता कि मुझे क्या चाहिए. देश को क्या चाहिए, ये मायने रखता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फिफ्टी ठोकने के बाद फैंस का धन्यवाद देते हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया

भारत ने 101 रन से जीत हासिल की

हार्दिक पंड्या ने सबको याद दिला दिया कि टी20 में भारत का सबसे कीमती खिलाड़ी वो ही हैं. कटक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन ठोककर उन्होंने भारत को 175 तक पहुंचाया. पिच पर गेंद उछाल ले रही थी और हिल भी रही थी, बल्लेबाज समझ ही नहीं पा रहे थे. 14 ओवर में भारत 104 पर 5 विकेट खो चुका था. तभी हार्दिक आए और पूरी पारी का रंग ही बदल दिया. पूरी ताकत से खेलकर उन्होंने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. आगे का काम गेंदबाजों ने किया और साउथ अफ्रीका को 74 रन पर समेट कर 101 रन से मुकाबले पर कब्जा कर लिया.

हार्दिक पंड्या की खतरनाक वापसी, 25 गेंदों में ठोक डाली फिफ्टी

जीत के बाद दिया बड़ा बयान

भारत को जीत दिलाने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि, मुझे अपने शॉट्स पर भरोसा रखना था. साथ ही मुझे पता था कि पिच में थोड़ी सी जान है. थोड़ा हिम्मत का काम था. बस गेंद को सही टाइमिंग से खेलना था, जोर लगाकर गेंद फोड़ने की कोशिश नहीं करनी थी. मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश था. पिछले छह-सात महीने फिटनेस के हिसाब से बहुत शानदार रहे. मैं मेहनत का ज्यादा शोर नहीं करता, लेकिन पिछले 50 दिन परिवार से दूर रहना, एनसीए में समय बिताना, हर छोटी चीज का ध्यान रखना. जब मैदान पर आता हूं और नतीजे दिखते हैं तो सच में बहुत अच्छा लगता है.

मैं नखरे नहीं करता: पंड्या

पंड्या ने आगे कहा कि, क्रिकेटर के तौर पर मैं कभी अपनी भूमिका को लेकर नखरे नहीं करता. मेरे लिए हमेशा ये मायने नहीं रखता है कि हार्दिक पंड्या क्या चाहता है. भारत क्या चाहता है, वो मायने रखता है. जब भी मौका मिलता है, पूरा दम लगाता हूं. कुछ दिन अच्छे होते हैं, कुछ दिन नहीं होते, लेकिन सोच हमेशा साफ रहती है. अपने पूरे करियर में मैंने हमेशा टीम को पहले रखा, देश को पहले रखा, चाहे कोई भी टीम हो. मेरी यही सबसे बड़ी ताकत है.

बता दें कि हार्दिक पंड्या को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. भारत को अब अपना अगला मुकाबला 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में खेलना है.

भारत ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को सबसे कम स्कोर पर ढेर कर 101 रन से जीता मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share