'वो अश्विन का आधा भी नहीं है', मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लताड़ा, कहा - किसी भी सूरत में विकेट...

IND vs SA : मोहम्मद कैफ ने वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी और बैटिंग पर सवाल उठाए, कहा अश्विन का आधा भी नहीं हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Washington Sundar of India celebrates

एक वनडे मैच में खिलाड़ियों के संग वाशिंगटन सुंदर

Story Highlights:

मोहम्मद कैफ ने वाशिंगटन सुंदर को अश्विन का आधा भी नहीं बताया

बल्लेबाजी में सुंदर ने दोनों मैचों में सिर्फ 14 रन ही बनाए

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. मैच से पहले मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर पर कमेंट करते हुए कहा कि वह अश्विन का आधा भी नहीं हैं और दबाव वाली परिस्थितियों में विकेट नहीं ले सकते. कप्तान भी ऐसे समय में सुंदर पर भरोसा नहीं करते.

वाशिंगटन सुंदर को लेकर क्या बोले कैफ ?

वाशिंगटन सुंदर पहले दोनों वनडे मैचों में खेले, लेकिन उन्हें कोटे के पूरे 10 ओवर नहीं करने दिए गए. उन्होंने दोनों मैचों में कुल सात ओवर फेंके, जिसमें एक भी विकेट नहीं लिया. बल्लेबाजी में उन्होंने दोनों मैचों में सिर्फ 14 रन ही बनाए. कैफ ने यूट्यूब चैनल पर कहा,

क्या मैनेजमेंट बता सकता है कि उनका रोल क्या है. वह अश्विन का आधा भी नहीं हैं. टेस्ट और वनडे में अलग-अलग कप्तानों के अंडर उन्हें कोटे के पूरे ओवर नहीं मिले. दबाव वाली परिस्थितियों में कप्तान सीधे जडेजा या फिर कुलदीप की ओर जाते हैं, क्योंकि सुंदर पर भरोसा नहीं है कि वह ऐसे हालात में विकेट ले सकते हैं. उन्हें अपनी गेंदबाजी पर काफी काम करना होगा.

सुंदर ना तो बैटर है ना ही गेंदबाज

सुंदर की बल्लेबाजी को लेकर कैफ ने कहा,

उनकी विकेट लेने की काबिलियत ज्यादा नहीं है और आप चाहते हैं कि वह बैटिंग से रन बनाएं. ऐसा लगता है कि वह ना तो गेंदबाज हैं और ना ही बल्लेबाज. उनसे एक काम करवा कर उनका रोल क्लियर करना चाहिए. बीच में अक्षर पटेल की तरह बैटिंग का रोल निभा सकते हैं, लेकिन उनका मेन रोल गेंदबाजी है, जबकि बैटिंग एक बोनस है. अगर उन्हें लंबे समय तक इंडिया के लिए खेलना है, तो गेंदबाजी पर फोकस करना होगा.

वाशिंगटन सुंदर रहे नाकाम

वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्होंने पहले दोनों वनडे मैच खेले, लेकिन बल्ले और गेंद दोनों से कमाल नहीं दिखा पाए. पहले वनडे में सुंदर ने 13 रन बनाए और दूसरे में केवल 1 रन. गेंदबाजी में उन्होंने कुल 7 ओवर फेंके लेकिन कोई विकेट नहीं लिया.

तीनों फॉर्मेट खेलते हैं सुंदर

वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों मे से एक हैं. 26 साल के सुंदर अभी तक भारत के लिए 17 टेस्ट में 36 विकेट ले चुके हैं तो बल्ले से 885 रन बनाए. वहीं 28 वनडे में उनके नाम 29 विकेट और 365 रन जबकि 57 टी20 में उनके नाम 51 विकेट और 254 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :- 

'ऐसी कैच कभी नहीं देखी', विल जैक्स ने एक हाथ से लपका स्मिथ का कैच तो माइकल वॉन हैरान! कहा - इससे बेहतर...

एलेक्स हेल्स की तूफानी पारी गई बेकार, हेटमायर और तनवीर ने नाइट राइडर्स को दी मात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share