IND vs SA, 1st test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दूसरे दिन ही मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है और वह जीत के काफी करीब नजर आ रही है. इस बीच कोलकाता की पिच को लेकर बवाल भी मच गया है. भारतीय गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल से लेकर साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने विकेट को लेकर बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट से बाहर, BCCI ने भारतीय कप्तान की चोट पर दी बड़ी अपडेट
मॉर्केल ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम इस बात से ‘हैरान’ थी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पिच जरूरत से ज्यादा ‘खुरदरी’ हो गयी. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं की थी कि विकेट इतनी जल्दी खराब हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जब हमने पहले कुछ घंटे देखे तो हम सभी ने सोचा कि यह एक अच्छा विकेट है लेकिन इतनी जल्दी इसका खुरदरा होने की उम्मीद नहीं थी.
गड्ढों की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर
वहीं हार्मर ने तंज कसते हुए कहा कि ईडन गार्डन्स की मुश्किल पिच 2015 में उनके पिछले भारत दौरे पर मिले ‘गड्ढों’ की तुलना में कहीं ज्यादा खेलने लायक है30 रन देकर चार विकेट लेकर भारत को बड़ी बढ़त लेने का मौका ना देने वाले हार्मर ने कहा कि भारत के मेरे पिछले दौरे 2015 की पिच शायद और भी बुरी थी. उस समय मोहाली और नागपुर में पिच पर पहले दिन ही ‘गड्ढे’ दिख रहे थे. उन्होंने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि गेंद टर्न ले रही है, लेकिन हर गेंद पर नहीं. भारत टेस्ट मैच जीतना चाहता है और वे अपने अनुकूल विकेटों पर खेलना चाहते हैं, इसलिए हमें उन्हें उनकी ही परिस्थितियों में हराने का तरीका ढूंढना होगा.
भारत की मुकाबले पर पकड़
मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 159 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय टीम भी अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 189 रन पर ऑलआउट हो गई.इसके बाद दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 93 रन बना लिए हैं और 63 रन की बढ़त बना ली है.
गिल के इलाज के लिए न्यूरोसर्जन समेत छह डॉक्टर्स की बनी टीम
ADVERTISEMENT










