IND vs SA, 2ND ODI : भारत की पहले बैटिंग, साउथ अफ्रीका ने टीम में किए 3 बदलाव, जानें Playing XI

IND vs SA, 2ND ODI : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर मे होना है और इसके लिए साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

KL Rahul and Temba Bavuma during the toss

टॉस के दौरान केएल राहुल और टेंबा बवुमा

Story Highlights:

IND vs SA, 2ND ODI : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे

IND vs SA, 2ND ODI : साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस

IND vs SA, 2ND ODI : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के मैदान में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं और साउथ अफ्रीका के कप्ता टेंबा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके चलते दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आ चुकी है. साउथ अफ्रीकी टीम में कप्तान टेंबा बवुमा की वापसी भी हुई, वो पिछले मैच से बाहर थे. जबकि इसके अलावा लुंगी एंगिडी और केशव महाराज भी टीम में आए हैं. वहीं टीम इंडिया ने कोई भी बदलाव नहीं किया है. 

पिछले वनडे में कैसे जीती थी टीम इंडिया ?

साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पलटवार किया. जिससे भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया और उनके लिए विराट कोहली ने पिछले रांची वनडे में 135 रनों की शतकीय पारी खेली. अब टीम इंडिया दूसरे वनडे में भी जीत दर्ज करके साउथ अफ्रीका के सामने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाना चाहेगी.

भारत और साउथ अफ्रीका में किसका पलड़ा भारी ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक वनडे क्रिकेट के कुल 95 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 41 मैच जीते हैं तो साउथ अफ्रीका ने 51 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस रिकॉर्ड के आधार पर साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है, जिससे मुकाबला बेहद कड़ा रहने वाला है.

टीम इंडिया की Playing XI : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

साउथ अफ्रीका की Playing XI : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेंबा बवुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी.

ये भी पढ़ें :- 

भारत ने पिछली बार कब खेला रायपुर में वनडे और कैसा है पिच का हाल? जानें सब कुछ

'रोहित जब वर्ल्ड कप खेल रहे थे तो मैं स्कूल...', बवुमा का चौंकाने वाला खुलासा!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share