IND vs SA: भारत ने फिर गंवाया टॉस, साउथ अफ्रीका ने चुनी बॉलिंग, सैमसन- राणा पहले मैच से बाहर, जानें प्लेइंग 11

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कटक में शुरू हो चुका है. सूर्यकुमार यादव के पास कमान है. टीम इंडिया 2-1 से वनडे सीरीज जीतकर आ रही है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सूर्यकुमार यादव और एडन मार्करम

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 की शुरुआत हो चुकी है

दोनों टीमों के बीच कटक में ये मैच खेला जा रहा है

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार और फिर वनडे में 2-1 से जीत के बाद दोनों टीमें टी20 सीरीज के लिए एक दूसरे के आमने सामने हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 कटक के मैदान पर खेला जा रहा है जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.

IPL 2026 नीलामी में विजय शंकर कैसे बने अनकैप्ड खिलाड़ी? जानें क्या है मामला

भारत के लिए इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं. इसके अलावा शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की भी वापसी हो रही है. दोनों चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. भारतीय टीम इस फॉर्मेट में साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कुल 26 मुकाबलों पर कब्जा कर चुकी है. इस दौरान उसे सिर्फ 4 में हार मिली है. वहीं भारत ने अब तक पिछले तीन सालों में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है.

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक 31 बार टक्‍कर देखने को मिली है. इस दौरान भारतीय टीम ने 18 बार बाजी मारी है. वहीं साउथ अफ्रीका को 12 मैचों में जीत मिली है. 1 मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है.

क्या बोले दोनों कप्तान

सूर्यकुमार यादव: कल जब हमने विकेट देखा तो थोड़ा कन्फ्यूजन हो गया था, वो कल थोड़ी ज्यादा हरी लग रही थी. पहले बल्लेबाजी करके खुशी हुई, अब इसका पूरा फायदा उठाना है और स्कोर डिफेंड करना है. ओस (dew) के कारण गेंदबाजों को थोड़ी मुश्किल होती है, और ये काफी देर तक रहने वाली है. अभी, इस बारे में मैं ज्यादा नहीं सोच रहा, हम इसे एक चैलेंज की तरह ले रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में हमारे पास बहुत अच्छी सीरीज रही, अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे हैं और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे. ये विश्व कप के लिए बहुत अच्छी तैयारी है. इसे एंजॉय करना चाहते हैं. ये एक अच्छी परेशानी है (टीम सिलेक्शन पर). आज प्लेइंग-11 से बाहर रहने वाले खिलाड़ी हैं, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा.

एडन मार्करम: हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. भारत में यहां की कंडीशंस अच्छी रहने की उम्मीद है. काफी ओस है, पूरे मैच में रह सकती है, लेकिन आखिर में और ज्यादा हो सकती है. (फॉर्मेट बदलने के बीच बहुत कम समय) ऐसा ही होता है, ज्यादातर खेल दिमाग में खेला जाता है, खुद को सही मानसिक स्थिति में लाना पड़ता है. विश्व कप के लिए शानदार तैयारी का मौका है. कंडीशंस के लिहाज से बहुत अच्छा है. साउथ अफ्रीका में ऐसी स्थिति बनाना मुश्किल है, इसलिए यहां इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं.

दोनों टीमोंं की प्लेइंग 11:

भारत की प्लेइंग 11:

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11:

क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिए

IPL नीलामी के लिए 1 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में किसकी एंट्री, यहां देखें लिस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share