भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल गर्दन की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के बीच में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. गिल को इलाज के बाद अस्पताल से तो छुट्टी मिल गई है, मगर अभी उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है. वह टीम होटल में लौट आए हैं, मगर डॉक्टर्स और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए रखेगी. जिसके बाद से 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ नहीं जा सकेंगे गुवाहाटी!
ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस
अगर गिल दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है. सुदर्शन ने दिल्ली में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 87 और 39 रन बनाए थे, लेकिन इस महीने की शुरुआत में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की ओर से चार पारियों में उनकी सबसे बड़ी पारी 32 रन थी. वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में एक-एक टेस्ट खेलने वाले पडिक्कल ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ तीन बार सिंगल अंक में स्कोर किया और एक बार 24 रन बनाए.
सात बाएं हाथ के बल्लेबाज
अगर गुवाहाटी टेस्ट में भारत सिर्फ यही बदलाव करता है, तो भारत की प्लेइंग इलेवन में सात बाएं हाथ के बल्लेबाज होंगे. कोलकाता में भारत ने पहली बार छह बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को मैदान में उतारा. कोलकाता टेस्ट में ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने जो आठ विकेट लिए, उनमें से छह बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, जबकि पार्ट-टाइम ऑफ स्पिनर एडेन मार्करम ने भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को आउट किया था.
गुवाहाटी टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल/बी साई सुदर्शन/देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
अब जितेश शर्मा की टीम इंडिया ने पाकिस्तान से नहीं मिलाए हाथ
ADVERTISEMENT










