टेस्ट क्रिकेट में 'अनोखा' नजारा, भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में पहली बार देखने को मिलेगा लंच से पहले टी ब्रेक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट में चाय ब्रेक का समय बदलने वाला है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार खिलाड़ी लंच से पहले अब चाय पिएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और टेंबा बावुमा

Story Highlights:

भारत में टेस्ट क्रिकेट बदलने जा रहा है

अब खिलाड़ी लंच से पहले चाय पिएंगे

हर टेस्ट मैच में हमें अक्सर पहले टॉस, फिर लंच और दिन के अंत में स्टम्पस देखने को मिलता है. लेकिन अब सबकुछ बदलने वाला है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को हमेशा के लिए बदलकर रख देगा. पहली बार इतिहास में अब खिलाड़ी लंच से पहले चाय पिएंगे. 

हरमनप्रीत ने वर्ल्‍ड कप में 7वीं बार गंवाया टॉस, भारत के नाम खराब रिकॉर्ड दर्ज

इस तरह बदलेगा टेस्ट क्रिकेट

बता दें कि बरसापारा स्टेडियम में पहला सेशन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगा. इसके बाद चाय ब्रेक चलेगा जो सुबह 11 से 11:20 तक होगा. फिर दूसरा सेशन 11:20 से दोपहर 1:20 तक चलेगा. लंच ब्रेक दोपहर 1:20 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. अंत में आखिरी सेशन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक चलेगा. 

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, गुवाहाटी में चाय ब्रेक इसलिए पहले किया जा रहा है क्योंकि यहां सूर्यास्त जल्दी होता है. वहीं सूर्योदय भी जल्दी होता है. यही कारण है कि बीसीसीआई ने चाय ब्रेक को पहले करने का फैसला किया है. 

क्या है ऑफिशियल टेस्ट मैच की टाइमिंग्स

बता दें कि वैसे तो टेस्ट मैच की शुरुआत भारत में सुबह 9:30 बजे होता है. इसके बाद 11:30 से 12:10 तक लंच ब्रेक होता है. फिर दूसरे सेशन की शुरुआत होती है. दोनों टीमों को इसके बाद 20 मिनट का चाय ब्रेक मिलता है जो दोपहर 2:10 से 2:30 तक चलता है. फिर तीसरा सेशन दोपहर 2:30 से 4:30 तक होता है. 

इसके बाद मैच ऑफिशियल्स आधे घंटे का एक्स्ट्रा टाइम भी देते हैं जिससे मैच के पूरे 90 ओवर हो सकें. बता दें कि हर देश के हिसाब से टेस्ट मैच की शुरुआत होती है. इंग्लैंड में यही टेस्ट मैच सुबह 11 बजे शुरू होता है. लेकिन ज्यादातर टीमें लंच के बाद चाय ब्रेक लेती हैं. 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका और बीसीसीआई दोनों ने सेशन टाइमिंग को बदलने का फैसला किया है. इससे पहले बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी में भी सेशन टाइमिंग को बदलने का फैसला किया था. ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि सूर्यास्त जल्दी होता है.

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में किए तीन बदलाव

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share