IND vs SA : सीरीज जीत के बाद इन दो प्लेयर्स की चमकी किस्मत, गंभीर ने कहा - दोनों को मौका देंगे और वर्ल्ड कप...

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक ठोके. गौतम गंभीर ने कहा कि 2027 WC से पहले नए खिलाड़ियों को मौके मिलते रहेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नेट सेशन के दौरान गौतम गंभीर

Story Highlights:

IND vs SA : भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती

IND vs SA : शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नए खिलाड़ियों ने कमाल किया

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों की किस्मत चमकी. शुभमन गिल की जगह ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा, जबकि उपकप्तान श्रेयस अय्यर के बाहर होने के कारण उनकी जगह नंबर चार पर खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शतक लगाकर चयनकर्ताओं पर गहरी छाप छोड़ी. इन दोनों के प्रदर्शन पर गौतम गंभीर ने कहा कि वे 2027 वर्ल्ड कप से पहले 20 से 25 खिलाड़ियों का एक मजबूत ग्रुप तैयार करना चाहते हैं, इसलिए जब भी मौका मिलेगा, नए खिलाड़ियों को आजमाया जाता रहेगा.

गायकवाड़ और जायसवाल ने मौके को भुनाया

दूसरे वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ ने 105 रन की शानदार पारी खेली. वहीं पहले दो मैचों में असफल रहे यशस्वी जायसवाल ने तीसरे वनडे में 116 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

गंभीर ने इन दोनों की तारीफ करते हुए कहा,

ऋतुराज ने अपनी पोजिशन से बाहर आकर भी बेहतरीन पारी खेली. वह एक क्वालिटी प्लेयर है. टीम के 40 रन पर दो विकेट गिरने के बाद उसने शतक जमाया, यह दर्शाता है कि उसने मौका दोनों हाथों से भुनाया. हम उसे इस सीरीज में पूरा मौका देना चाहते थे और उसने दबाव में अपनी क्वालिटी साबित की.

2027 वर्ल्ड कप को लेकर गंभीर की क्या है प्लानिंग ?

गौतम गंभीर ने आगे कहा,

हम नए खिलाड़ियों को जब भी मौका मिलता है, उन्हें आजमाकर देखना चाहते हैं ताकि 2027 वर्ल्ड कप से पहले 20–25 खिलाड़ियों का एक मजबूत पूल तैयार हो सके. जायसवाल और गायकवाड़ ने जो करना था, वह कर दिया है. उम्मीद है कि हम आगे भी उन्हें मौके देने की कोशिश करेंगे. उन्हें बस तैयार रहना चाहिए.

भारत की अगली वनडे सीरीज कब होगी?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. अब टीम इंडिया अगली वनडे सीरीज नए साल में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी, जिसमें कीवी टीम भारत दौरे पर आएगी. 

मैच दिनांक स्थान
पहला वनडे 11 जनवरी 2026 वडोदरा
दूसरा वनडे 14 जनवरी 2026 राजकोट
तीसरा वनडे 18 जनवरी 2026 इंदौर

ये भी पढ़ें :- 

जायसवाल ने वनडे करियर का पहला शतक ठोकने के बाद विराट- रोहित को दिया श्रेय

गौतम गंभीर ने सीरीज जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा पर तोड़ी चुप्पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share