IND vs SA: हार्दिक की तूफानी फिफ्टी और चक्रवर्ती के कहर से सीरीज जीती टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका की हार से हुई विदाई

IND vs SA : टीम इंडिया ने साल के अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार जीत दर्ज की. भारत ने साउथ अफ्रीका को 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 रन से हराया और सीरीज 3-1 से जीती.

Profile

SportsTak

अपडेट:

team india players ind vs sa 5th t20i

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विकेट लेने के बाद वरुण चक्रवर्ती

Story Highlights:

IND vs SA : टीम इंडिया ने साल के अंतिम मैच में 30 रन से दर्ज की जीत

IND vs SA : भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 3-1 से जीती सीरीज

IND vs SA : टीम इंडिया ने साल के अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच का जीत से समापन किया. भारत ने साउथ अफ्रीका को सीरीज के पांचवें और अंतिम टी20 मैच में 30 रन से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज भी जीती. भारत के लिए साल के अंतिम मैच में हार्दिक पंड्या का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने 16 गेंद में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए 231 रन बनाए और बाद में वरुण चक्रवर्ती (4 विकेट) की कहर गेंदबाजी से शानदार जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया नए साल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2026 (फरवरी माह) से पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज 21 जनवरी से खेलने मैदान में उतरेगी. जबकि साउथ अफ्रीका के भारत दौरे का अंत हार से हुआ और वो सिर्फ टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही, जबकि तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज में उसे हार मिली. 

टीम इंडिया हारी टॉस 

अहमदाबाद के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस हार गए और साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में टीम इंडिया को संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पावरप्ले के भीतर 63 रनों की तूफानी शुरुआत दिलाई. तभी अभिषेक शर्मा 21 गेंदों में छह चौके और एक छक्के से 34 रन बनाकर आउट हो गए.

संजू सैमसन ने ओपनिंग में दिखाए तेवर

गिल की जगह काफी समय बाद ओपनिंग करने आए संजू सैमसन का बल्ला चला और उन्होंने भी 22 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 37 रन की पारी खेली. लेकिन नंबर चार पर आने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव की बुरी फॉर्म जारी रही और वह सात गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने बल्ले से बवाल मचा दिया.

हार्दिक ने कितनी गेंदों में ठोकी रिकॉर्ड फिफ्टी?

115 पर तीन विकेट खोने वाली टीम इंडिया के लिए तिलक और हार्दिक ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी निभाई. इस दौरान हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के से भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी ठोकी. साल 2007 में युवराज सिंह ने 12 गेंदों में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी बनाई थी, जब उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. हार्दिक का नाम अब इसके बाद जुड़ गया है.

भारत ने कितने रन का टोटल बनाया?

हार्दिक ने 25 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के से 63 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने भी 42 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के से 73 रन की पारी खेली. इससे टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर बनाया.

डि कॉक और ब्रेविस का धमाका

232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को क्विंटन डि कॉक और रीज़ा हेंड्रिक्स ने मिलकर 69 रनों की तेज शुरुआत दिलाई. तभी हेंड्रिक्स 12 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन डि कॉक तेजी से शॉट्स लगा रहे थे और उन्होंने 35 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के से 65 रन की पारी खेली. लेकिन जैसे ही डि कॉक को बुमराह ने आउट किया, उसके तुरंत बाद अगले ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस भी तेजी से 17 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 31 रन बनाकर आउट हो गए. इससे साउथ अफ्रीका के 11.1 ओवर तक 122 रन पर तीन विकेट गिर गए थे.

VHT 2025: ऋषभ पंत बने दिल्ली के कप्तान, विराट कोहली भी शामिल, देखिए स्क्वॉड

दो गेंद पर वरुण ने झटके दो विकेट

डि कॉक और ब्रेविस के जाने के बाद 13वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने बाजी पलट दी. वरुण ने तीसरी गेंद पर कप्तान एडन मार्करम को फंसाया और अगली ही गेंद पर डोनोवन फरेरा को क्लीन बोल्ड करके दो गेंदों में दो विकेट झटके. इससे साउथ अफ्रीका के 135 पर पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.

कितने रन से हारी साउथ अफ्रीका ?

135 पर पांच विकेट खोने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने बड़े स्कोर के आगे घुटने टेक दिए. अंत मे उसके लिए मार्को यानसन ने दो छक्के लगाए लेकिन 5 गेंद में 14 रन बनाकर चलते बने. कॉर्बिन बॉश ने भी 15 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 17 रन बनाए लेकिन जीत के लिए पर्याप्त नहीं थे. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी और उसे अंतिम मैच में 30 रन से हार झेलनी पड़ी. भारत के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट वरुण चक्रवर्ती ने झटके.

T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान? जानें सब कुछ

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share