IND vs SA: भारतीय वनडे टीम में 2 साल बाद इन सूरमाओं को मिला मौका, जानिए स्क्वॉड में क्या-क्या बदला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या चोटों की वजह से बाहर हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

india odi team

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में होना है

शुभमन गिल गर्दर और श्रेयस अय्यर पेट में चोट की वजह से बाहर हैं.

केएल राहुल को भारत का वनडे कप्तान बनाया गया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया. केएल राहुल की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को चोट की वजह से नहीं चुना गया. हार्दिक पंड्या की भी वापसी नहीं हुई है. वे अभी भी चोटिल चल रहे हैं. इनके अलावा पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुनी गई टीम से अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को बाहर किया गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह को फिर से वनडे सीरीज से आराम दिया गया है.

वनडे टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान जानें गिल की जगह किसे मिला मौका ?

सेलेक्टर्स ने भारतीय वनडे स्क्वॉड में तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी कराई है. दोनों लगभग दो साल से बाहर चल रहे थे. गायकवाड़ को रिजर्व ओपनर के तौर पर चुना गया है तो तिलक को श्रेयस की जगह भरने के लिए लिया गया है. तिलक का आखिरी वनडे साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर था. वहीं गायकवाड़ ने भी आखिरी वनडे वहीं खेला था.

जडेजा की वापसी तो अक्षर गए बाहर

 

रवींद्र जडेजा की भी वापसी हुई है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था. तब लग रहा था कि शायद वनडे में उनके लिए दरवाजे बंद हो गए. हालांकि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि वह अभी भी सेलेक्शन के दायरे में हैं. उनके आने से अक्षर पटेल को बाहर जाना पड़ा है. इसी तरह से सिराज को भी आराम दिया गया है. वे भी लगातार खेल रहे हैं. 

भारत ने साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा को स्पेशलिस्ट पेसर के तौर पर चुना है. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी पेस ऑलराउंडर के तौर पर रखे गए हैं. जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के रूप में तीन स्पिनर भारत के पास हैं.

 

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय वनडे स्क्वॉड

 

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

स्मृति मांधना-पलाश मुच्छल की शादी टली, पिता की तबीयत बिगड़ने पर लिया फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share