IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बीते दिन अहमदाबाद में खेले गए पांचवें T20I मैच के दौरान उस वक्त किसी की धड़कने बढ़ गई थी, जब ऑन-फील्ड अंपायर रोहन पंडित को संजू सैमसन के एक जोरदार शॉट से चोट लग गई, जिससे खेल को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. यह घटना भारत की पारी के नौवें ओवर में हुई और इससे खिलाड़ी और दर्शक चिंतित हो गए.
ADVERTISEMENT
गिल बने अगरकर का सिरदर्द, 3 खिलाड़ियों के चयन को लेकर BCCI मीटिंग में बहस!
घटना 8.4 ओवर की है, जिसे साउथ अफ्रीका के डोनोवन फरेरा ने फेंका था. शानदार फॉर्म में चल रहे सैमसन उस गेंद पर पीछे हटे और पूरी ताकत से गेंद को सीधे मैदान के नीचे मारा. फरेरा ने रिटर्न कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथों से निकल गई और गेंदबाज के पीछे खड़े अंपायर की ओर तेजी से मुड़ गई. गेंद रोहन पंडित के घुटने पर लगी, जिससे वह दर्द में करहाने लगे.
खेल को थोड़ी देर के लिए रोका गया
पंडित तुरंत अपनी जगह से हट गए और मैदान पर गिर गए, जबकि गेंद लॉन्ग-ऑन की ओर लुढ़क गई. मेडिकल स्टाफ तुरंत अंपायर के पास पहुंचा. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने भी अंपायर की जांच की. यह सुनिश्चित करने के लिए खेल को थोड़ी देर के लिए रोका गया कि वह आगे के लिए फिट हैं या नहीं. स्प्रे के बाद उन्होंने अपनी जिम्मेदारी फिर से संभाली और खेल आगे बढ़ा. रुकावट से पहले जब साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, तब भारत अच्छी स्थिति में था.
सैमसन अगले ओवर में आउट
घटना के समय भारत ने 8.4 ओवर में एक विकेट पर 95 रन बना लिए थे. हालांकि खेल फिर से शुरू होने के बाद सैमसन अपनी लय से भटक गए और 9.1 ओवर में जॉर्ज लिंडे की गेंद पर बोल्ड हो गए. वह 22 गेंदों में 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अभिषेक शर्मा के 21 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट होने के बाद तिलक वर्मा भी 11 गेंदों में 21 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. तिलक आखिरी ओवर में 42 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए.
सीरीज पर कब्जा
भारत ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया. पहले छह ओवर में 67 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने अपने गेंदबाजों को बदलते रहे, लेकिन वे मजबूत शुरुआत को नहीं रोक सके. तिलक और हार्दिक पंड्या की 63 रन की पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 231 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी और भारत ने 30 रन से मुकाबला जीतने के साथ ही सीरीज पर भी 3-1 से कब्जा जमा लिया.
हार्दिक की तूफानी फिफ्टी और चक्रवर्ती के कहर से T20I सीरीज जीती टीम इंडिया
ADVERTISEMENT










