भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत सही तरीके से करना चाहती है. शुक्रवार से भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के मैदान पर पहला टेस्ट खेलना है. अफ्रीकी टीम हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज को 1-1 की बराबरी कर आई है. इस दौरान टीम के कप्तान टेंबा बावुमा नहीं थे.
ADVERTISEMENT
'बेन स्टोक्स बीस्ट मोड में हैं', बेन डकेट ने एशेज से पहले कंगारुओं को दी चेतावनी
भारत ने वेस्ट इंडीज को हराया
भारत की बात करें तो पिछले महीने टीम इंडिया ने घर पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज जीती. इस दौरान भारतीय टीम ने क्वालिटी स्पिन गेंदबाजी का इस्तेमाल किया था. साउथ अफ्रीका की टीम में भी कई स्पिनर्स हैं जो भारत के लिए खतरनाक हो सकते हैं. इसमें केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी का नाम शामिल है. भारत को कोलकाता और गुवाहाटी में अलग अलग तरह की पिच मिलेगी. लेकिन टीम इंडिया अफ्रीकी स्पिनर्स को देखते हुए कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.
गांगुली बोले- भारत को नहीं चाहिए रैंक टर्नर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को रिपोर्टर्स से बातचीत में कहा कि, शुभमन गिल एंड कंपनी ने हमसे गुजारिश की है कि हम ईडन गार्डन्स की पिच को रैंक टर्नर न बनाएं. वहीं गौतम गंभीर ने भी जब पहली बार पिच को देखा तो उन्होंने कुछ भी बदलाव करने से मना कर दिया.
पीटीआई से बातचीत में गांगुली ने कहा कि, हमें रैंक टर्नर न बनाने को कहा गया है. ऐसे में मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता. पिच काफी अच्छी लग रही है. यहां की पिच धीमी होती है और तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार नहीं होती है. रणजी ट्रॉफी के दो मैच इस मैदान पर खेले जा चुके हैं.
बता दें कि 6 साल के बाद कोलकाता के मैदान पर टेस्ट मैच खेला जाएगा. इससे पहले साल 2019 में इस मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच डे नाइट मुकाबला खेला गया था. गांगुली ने अंत में टिकटों को लेकर कहा कि, पहले तीन दिन ही टिकटों की ज्यादा बिक्री होगी और अब तक 34,000 रुपये के टिकट्स बिक चुके हैं.
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर श्रेयस अय्यर
ADVERTISEMENT










