IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय टीम ने टॉस जीत लिया है. टीम इंडिया पहले बॉलिंग कर रही है. मुल्लांपुर में ओस है जिसे देखते हुए सूर्य ने बॉलिंग का फैसला किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सूर्यकुमार यादव और एडन मार्करम

Story Highlights:

भारत पहले बॉलिंग कर रहा है

सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता

साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मुकाबले में 101 रन से हराने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से लैस लग रही है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुल्लांपुर में शुरू हो चुका है. ये वेन्यू हाई स्कोरिंग के लिए जाना जाता है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि साउथ अफ्रीका ने तीन बदलाव किए हैं. स्टब्स, महाराज और नॉर्खिए बाहर हैं. वहीं रीजा, लिंडे और बार्टमैन अंदर हैं.

IPL Auction: विदेशी सितारों को अब नहीं मिलेगी रिकॉर्डतोड़ सैलरी, बदल गए ये नियम

पहले टी20 मुकाबले में दोनों टीमों को बैटिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर जहां पूरी तरह फ्लॉप रहा. वहीं अफ्रीकी टीम भी ज्यादा खास नहीं कर पाई. सूर्यकुमार यादव भी फ्लॉप साबित हुए. लेकिन गेंदबाजी में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को 74 रन पर ढेर कर दिया. अफ्रीकी टीम मैच में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), एडन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

क्या बोले दोनों कप्तान?

सूर्यकुमार यादव: यह मैदान हमेशा से बहुत शानदार रहा है. जब हम यहां फ्रैंचाइजी क्रिकेट (आईपीएल) में खेले थे, और हाल ही में यहां महिला मैच भी हुआ था, वो भी बहुत अच्छा लगा. और अब पहला पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच यहां हो रहा है, इसके लिए बहुत उत्साहित हूं. मुझे यकीन है दर्शक भी बहुत खुश और उत्साहित हैं. लड़कों के लिए बहुत जरूरी है कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और हालात के हिसाब से टीम को क्या चाहिए, ये देखें. उन्होंने परिस्थिति को देखते हुए बिल्कुल सही बल्लेबाजी की. उस विकेट पर 175 रन थोड़े ज़्यादा ही थे.

हमने जिस तरह गेंदबाजी की, वो बहुत शानदार रही. हार्दिक पंड्या टीम को जो संतुलन देते हैं, वो कमाल का है. जिस तरह वे बल्लेबाजी करते हैं, मैदान पर शांत रहते हैं, दबाव की स्थिति में भी, और जिस तरह उन्होंने गेंदबाजी की, मुझे लगता है गेंदबाजी और भी ज्यादा महत्वपूर्ण थी. उनके ओवर टीम के लिए बहुत कीमती हैं. पूरे मैच में जिस तरह वे खुद को संभाले, बिल्कुल नहीं लगा कि वे चोटिल थे. हम अगले मैच में भी यही टीम लेकर जाएंगे.

एडन मार्करम: हम भी यही करते (पहले गेंदबाजी). विकेट काफी अच्छी लग रही है. हम भी पहले बॉलिंग करना पसंद करते. पहले रन बनाकर उन पर दबाव डालना जरूरी है. हर मैच से कुछ न कुछ सीख मिलती है. हमें चीजों को गहराई से देखना होगा. कभी-कभी ऐसी रातें भी आती हैं. अभी कुछ कह नहीं सकता. पहले कुछ ओवर के बाद पता चलेगा. हम अच्छा स्कोर खड़ा करना चाहते हैं. हमने तीन बदलाव किए हैं. रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे और ओटनील बार्टमैन टीम में आए हैं.

अभिषेक शर्मा को अभी भी इस एक शख्स से लगता है सबसे ज्यादा डर, पिता का खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share