वाशिंगटन सुंदर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर चुप्पी तोड़ी है. गुवाहाटी टेस्ट में सुंदर की बैटिंग पोजीशन में बड़ा बदलाव किया गया और उन्हें तीसरे से आठवें नंबर पर भेजा गया, जहां वह यशस्वी जायसवाल के बाद भारतीय पारी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 48 रन बनाए. दिन का खेल समाप्त होने के बाद सुंदर ने अपनी बैटिंग पोजीशन में हुए बदलाव को लेकर कहा कि वह हर रोल में फिट होने वाले क्रिकेटर बनना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
फॉलोऑन पर कन्फ्यूज हुए टेंबा बवुमा, बीच मैदान से ड्रेसिंग रूम तक की लगाई दौड़
कोलकाता टेस्ट में सुंदर ने नंबर 3 पर बैटिंग की थी और गुवाहाटी में वापस नंबर 8 पर आए] लेकिन यह ऑलराउंडर अपनी बैटिंग पोजीशन के बावजूद टीम के लिए योगदान देकर बहुत खुश हैं. दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुंदर ने कहा कि मैं सच में ऐसा क्रिकेटर बनना चाहता हूं जो अलग-अलग रोल में फिट हो सके.
साउथ अफ्रीका की मजबूत बढ़त
वह अपने फ्लोटर रोल से शायद खुश हो, मगर असल चिंता परिणाम को लेकर है. फिलहाल तो भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है. साउथ अफ्रीका की 489 रन की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम 201 रन पर ही ढेर हो गई. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाकर बढ़त को 314 रन कर दिया है.
वाशिंगटन सुंदर को विश्वास
अब गुवाहाटी में कोई चमत्कार ही भारत को हार से बचा सकता है. जिस तरह से प्रोटियाज बैटिंग कर रहे हैं, भारत को शायद 500 का टारगेट मिल सकता है. जिसे हासिल करना नामुमकिन काम है. फिर भी ऑल-राउंडर सुंदर काफी विश्वास में लग रहे हैं. उनका कहना है कि आप जिंदगी में पॉजिटिव रहते हैं, कभी नहीं पता कि क्या हो सकता है.
निखिल चौधरी बने शेफील्ड शील्ड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
ADVERTISEMENT










