IND vs SA : साई सुदर्शन की जगह किस खिलाड़ी को नंबर-3 पर खेलते देखना चाहते हैं सौरव गांगुली, खुद बताया नाम और कारण

Sourav Ganguly : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है और साई सुदर्शन को लेकर सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान साई सुदर्शन

Story Highlights:

ध्रुव जुरेल ने एक मैच में ठोके दो शतक

ध्रुव जुरेल को नंबर 3 पर आजमाने की गांगुली ने दी सलाह

IND vs SA : ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीत के बाद अब टीम इंडिया के टेस्ट खिलाड़ी घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने उतरेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में खेला जाना है. इस मैच को लेकर बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह देते हुए कहा कि नंबर तीन पर साई सुदर्शन की जगह ध्रुव जुरेल को आजमा सकते हैं.

सौरव गांगुली ने ध्रुव जुरेल के लिए क्या कहा ?

भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ध्रुव जुरेल को लेकर कहा,

वो इस समय बहुत ही बढ़िया खेल रहा है. ऋषभ पंत वापस आ गए है और मैं नहीं जानता कि सेलेक्टर्स क्या सोच रहे हैं. टीम में दो ओपनर, उसके बाद नंबर चार पर गिल, नंबर पांच पर पंत, उसके बाद रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं. सभी खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं तो जुरेल के लिए जगह बनाना आसान नहीं होगा. लेकिन अब ये निर्भर करता है कि वो नंबर तीन पर किसे खिलाना चाहते हैं. साई सुदर्शन की जगह अगर इन फॉर्म जुरेल को लाते हैं तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

ध्रुव जुरेल ने एक मैच में ठोके दो शतक

ऋषभ पंत जब मैनचेस्टर टेस्ट मैच में चोटिल होकर बाहर हो गए थे तो उनकी जगह अभी तक ध्रुव जुरेल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते आ रहे थे. जुरेल ने हाल ही में इंडिया ए के लिए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा. जबकि साई सुदर्शन कुछ खास नहीं कर सके. यही कारण है कि पंत के साथ जुरेल भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का कब होगा आगाज ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के मैदान में शुरू होगा. जबकि इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के मैदान में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

दिल्ली में हाई अलर्ट, लाल किला धमाके के बाद अरुण जेटली स्टेडियम की सुरक्षा टाइट

गौतम गंभीर ने हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह को ड्रॉप करने पर तोड़़ी चुप्पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share