बड़ी खबर : साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत की वापसी पर लगी मुहर

Team India Test squad announced : साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rishabh Pant

ऋषभ पंत को इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है. (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

ऋषभ पंत की टेस्ट टीम इंडिया में वापसी

ऋषभ पंत तीन महीने बाद खेलेंगे टेस्ट मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. जिसमें तीन महीने बाद धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई और वह उपकप्तान बने हुए हैं. इसके अलावा सरफराज खान और करुण नायर अभी भी टेस्ट टीम इंडिया से बाहर हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इसी माह दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है.

ऋषभ पंत को क्या हुआ था ?

ऋषभ पंत जुलाई माह में इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. पंत के पैर में चोट लगी और इसके चलते वह पिछले तीन महीने से क्रिकेट से दूर थे. लेकिन इंडिया ए की कप्तानी करते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच जिताया और अब उनकी टेस्ट टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है.

ऋषभ पंत के आने से कौन हुआ बाहर ?

जुलाई माह में लगने वाली चोट के चलते पंत वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहे. उनकी जगह एन जगदीशन को टेस्ट टीम इंडिया में शामिल किया गया था. लेकिन जगदीशन को ध्रुव जुरेल के चलते डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. अब पंत की वापसी से जगदीशन को टेस्ट टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया है.

शामी, सरफराज और करुण नायर की नहीं हुई वापसी

टेस्ट टीम इंडिया के लिये खुद को फिट घोषित करने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज शमी की वापसी नहीं हुई है. शमी और अजीत अगरकर के बयान काफी चर्चा में रहे, जिसमें शमी ने कहा कि वह फिट हैं लेकिन कोई उनसे पूछ नहीं रहा है कि फिट हैं कि नहीं. जबकि सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि शमी फिट हैं तो वैसी गेंदबाजी क्यों नहीं कर पा रहे, जैसी करते थे. इसके अलावा 17 से 18 किलोग्राम वजन कम करने वाले सरफराज खान और घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में हाल ही में शतक और फिर दोहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर भी बाहर बने हुए हैं. नंबर-तीन पर मैनेजमेंट ने साई सुदर्शन पर भरोसा बनाए रखा है.

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब होगा टेस्ट सीरीज का आगाज ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज इसी माह होगा. पहला टेस्ट मैच 14-18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के मैदान में खेला जाएगा.

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप. 

ये भी पढ़ें :- 

ऋषभ पंत टेस्ट टीम इंडिया में वापसी को तैयार, जानिए कब खेलेंगे अगला मैच ?

महिला क्रिकेट के मुश्किल दिनों की कहानी, मंदिरा बेदी ने जब दी थी अपनी सैलरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share