भारतीय क्रिकेट टीम के बैटर्स का गुवाहाटी टेस्ट में उस वक्त बुरा हाल हो गया जब पूरी टीम सिर्फ 201 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बैटर्स की नाक कट गई. एक समय भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन और 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन पर था. लेकिन इसके बाद 122 के कुल स्कोर पर टीम के 7 विकेट हो गए. यानी की भारत ने 27 रन के भीतर ही 6 विकेट गंवा दिए. दोनों टीमों के बीच तीसरा दिन चल रहा है.
ADVERTISEMENT
भारतीय बैटर्स का सरेंडर, 314 रन की लीड लेकर साउथ अफ्रीका ने कस दिया शिकंजा
राहुल और जायसवाल ने दी थी तगड़ी शुरुआत
बता दें कि भारतीय ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दी थी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े थे. राहुल इसके बाद 22 रन बनाकर आउट हो गए जबकि जायसवाल ने 58 रन ठोके. जायसवाल के बाद कोई और बैटर नहीं चल पाया और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इसमें साई सुदर्शन ने 15 रन, ध्रुव जुरेल ने 0, ऋषभ पंत ने 7 और नीतीश रेड्डी ने 10 रन बनाए. रवींद्र जडेजा भी सिर्फ 6 रन ही बना पाए.
भारतीय बैटर्स ने डुबोई नैया
बता दें कि भारतीय बैटर्स गुवाहाटी की पिच पर बिल्कुल भी डट नहीं पाए. इससे पहले साल 1966 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत ने 98 के स्कोर पर 1 विकेट गंवाने के बाद 139 रन तक पहुंचते पहुंचते कुल 6 विकेट गंवा दिए थे. यानी की 41 रन के भीतर टीम ने 6 विकेट गंवाए थे.
टेस्ट में भारत की सबसे खराब 90-प्लस/1 से 7 पर आउट होने की घटनाएं:
12 - 102/1 से 114/7 बनाम PAK, कराची, 1982
26 - 94/1 से 120/7 बनाम PAK, लाहौर, 1984
26 - 130/1 से 156/7 बनाम ENG, ओल्ड ट्रैफर्ड, 1946
27 - 95/1 से 122/7 बनाम SA, गुवाहाटी, 2025
30 - 60/1 से 90/7 बनाम ENG, लॉर्ड्स, 1967
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग की और 489 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 201 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका की टीम को इस तरह 288 रन की लीड मिली. अफ्रीकी टीम जीत के करीब है क्योंकि टीम इंडिया पहले ही कोलकाता टेस्ट गंवा चुकी है. ऐसे में अगर भारतीय टीम अगर ये मैच ड्रॉ भी कराती है तो अफ्रीकी टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं. अफ्रीकी टीम ने 314 रन की लीड हासिल कर ली है.
शास्त्री में घुटने टेकने पर भारतीय बल्लेबाजों को लताड़ा, बोले- हाथ उठाकर आपको...
ADVERTISEMENT










