जसप्रीत बुमराह ने T20I क्रिकेट में किया कमाल, ब्रेविस को आउट करते ही हासिल की दो जबरदस्त उपलब्धि

जसप्रीत बुमराह ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में दो विकेट हासिल किए. इनमें से जैसे ही पहला शिकार किया वैसे ही खास लिस्ट में शामिल हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

jasprit bumrah

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह दूसरे ही भारतीय हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लिए हैं.

जसप्रीत बुमराह से पहले अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट चटकाए.

जसप्रीत बुमराह ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले के दौरान कमाल किया. इस तेज गेंदबाज ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए. इनके जरिए जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए. साथ ही वह केवल पांचवें ही गेंदबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या इससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. बुमराह ने कटक में खेले गए मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस और केशव महाराज के विकेट लिए. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 101 रन से जीता.

फर्क नहीं पड़ता कि हार्दिक पंड्या को क्या चाहिए... स्टार ऑलराउंडर का तगड़ा बयान

बुमराह ने साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ब्रेविस का विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल में विकेटों का सैकड़ा पूरा किया. उनसे पहले भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप सिंह ऐसा कर चुके हैं. उनके नाम 107 विकेट हैं. इन दोनों के बाद टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीयों में हार्दिक पंड्या का नाम आता है. वे 99 विकेट ले चुके हैं. युजवेंद्र चहल 99 और भुवनेश्वर कुमार 90 के साथ टॉप-5 में आते हैं.

बुमराह तीनों फॉर्मेट में 100 प्लस विकेट वाले 5वें गेंदबाज

 

बुमराह ने कटक टी20 के दौरान ब्रेविस के विकेट के जरिए एक खास क्लब में भी जगह बनाई. वह श्रीलंका के लसित मलिंगा, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी के बाद पांचवें गेंदबाज हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 प्लस विकेट लिए हैं. साउदी के टी20 इंटरनेशनल में 164, शाकिब के 149, शाहीन के 126 और मलिंगा के नाम 107 विकेट हैं.

बुमराह के किस फॉर्मेट में कितने विकेट हैं

 

बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट मे विकेटों को देखा जाए तो उन्होंने अभी तक 52 टेस्ट में 234, 89 वनडे में 149 और 81 टी20 में 101 विकेट लिए हैं. मलिंगा ने टेस्ट 101 व वनडे में 338 विकेट लिए थे. साउदी के नाम 391 टेस्ट, 221 वनडे, शाकिब के नाम 246 टेस्ट, 317 वनडे और शाहीन के नाम 121 टेस्ट व 135 वनडे विकेट हैं.

तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share