पहले शतक फिर जड़ा दोहरा, इसके बावजूद टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह, क्या अब इस बैटर के लिए सब खत्म ?

karun Nair : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो करुण नायर को रणजी में दोहरा जड़ने के बाद भी नहीं मिली जगह.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

करुण नायर

Story Highlights:

करुण नायर का भी टेस्ट करियर समाप्त

करुण नायर को नहीं मिली टेस्ट टीम में जगह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो करुण नायर एक बार फिर से बाहर रहे. आठ साल बाद टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने वाले करुण नायर का बल्ला इंग्लैंड में नहीं चला तो उनको टेस्ट टीम इंडिया से निकाल दिया गया. लेकिन नायर ने फौरन घरेलू क्रिकेट खेलते हुए लगातार दो मैचों में एक में शतक तो दूसरे में दोहरा जड़कर वापसी के संकेत दिए. मगर सलेक्टर्स शायद अब नायर से आगे बढ़ चुके हैं औयर करुण नायर के लिए दरवाजे हमेशा के लिये बंद हो चुके हैं.

इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर ने क्या किया ?

इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर को आठ साल बाद टेस्ट टीम इंडिया से खेलने का मौका मिला. इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर ने वापसी की और सबसे अधिक 57 रन की ही पारी खेल सके. जबकि चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 205 रन आए. नायर को इसी खराब प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड के बाद घर में होने वाली वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था.

रणजी में फिर से नायर बने नायक

टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने के बाद करुण नायर ने जारी रणजी ट्रॉफी सीजन के बीते तीन मैचों में कर्नाटक के लिए 73, 8, 174* और 233 रन की पारियां खेलकर फिर से खुद को साबित किया. लेकिन सेलेक्टर्स शायद अब 33 साल के हो चुके करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को बनाए रखना चाहते हैं. जबकि साई सुदर्शन के साथ देवदत्त पडिक्कल को भी टीम इंडिया में रखा गया है. अब सेलेक्टर्स इन दो खिलाड़ियों में से किसी एक को नंबर तीन पर लंबे समय के लिए आजमाना चाहेंगे.

करुण नायर कितने टेस्ट मैच खेले ?

करुण नायर की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने साल 2016 में टेस्ट डेब्यू किया था. तबसे लेकर अभी तक वो भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 579 रन बना सके हैं, जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल है. साल 2017 के बाद नायर ने 2025 में टेस्ट टीम इंडिया में वापसी की थी लेकिन एक सीरीज के बाद ही उनको फिर से बाहर कर दिया गया. अब नायर को आगामी सालों में मौका नहीं मिला तो उनका टेस्ट करियर लगभग खत्म हो चुका है.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित- विराट वनडे टीम से गायब, साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए स्क्वॉड घोषित

बड़ी खबर : साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share