केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत और पडिक्कल निकले फ्लॉप, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में खामोश रहा बल्ला

IND A VS SA A : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत और देवदत्त पडिक्कल फॉर्म में नजर नहीं आए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's veteran wicketkeeper-batter KL Rahul in this frame

केएल राहुल

Story Highlights:

केएल राहुल और ऋषभ पंत का बल्ला निकला खामोश

साउथ अफ्रीका के सामने संकट में इंडिया ए

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज जहां 11 नवंबर से होना है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए से खेलते हुए केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत और देवदत्त पडिक्कल का बल्ला फ्लॉप निकला. जिससे कहीं न कहीं गौतम गंभीर और शुभमन गिल की टेंशन बढ़ गई होगी. क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के फाइनल में अगर जगह बनानी है तो फिर घर में होने वाली सभी सीरीज को अपने नाम करना होगा.

इंडिया ए के लिए सब निकले फ्लॉप ?

टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी रेड बॉल से फॉर्म हासिल करने के लिए इन दिनों साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ बेंगलुरु स्थिति सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदान में मैच खेल रहे हैं. इसमें ओपनिंग करने आए केएल राहुल 40 गेंद में 19 रन तो अभिमन्यु ईश्वरन शून्य, साई सुदर्शन 17 रन, देवदत्त पडिक्कल सिर्फ पांच रन तो कप्तान ऋषभ पंत भी 20 गेंद में 24 रन की पारी खेलकर चलते बने. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाने के बाद विकेट गंवा दिया.

122 पर इंडिया के गिरे छह विकेट

इंडिया ए के लिए जब सभी धाकड़ बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके तो उसके 86 रन के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद ध्रुव जुरेल ने एक छोर संभाला लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरना जारी रहा. जुरेल खबर लिखे जानें तक 39 रन बनाकर खेल रहे थे तो उनके साथ आकाश दीप मैदान में खेल रहे थे. जिससे इंडिया ए की टीम ने छह विकेट पर 122 रन बना लिए थे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कब होगा सीरीज का आगाज ?

वही साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है. भारत को अगर घर में सीरीज जीतनी है तो सभी को बल्ले से योगदान देना होगा. पहला टेस्ट मैच 14-18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के मैदान में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

ये भी पढ़ें :- 

पैट कमिंस ने फिटनेस पर दी लेटेस्‍ट अपडेट, मैदान पर वापसी की तारीख भी आई सामने

36 साल का पूर्व स्पिनर बना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नया हेड कोच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share