मार्को यानसन ने रचा इतिहास, पहले बल्ले से काटा बवाल, फिर गेंदबाजी में छाए, ऐसा करने वाले बने दूसरे अफ्रीकी खिलाड़ी

मार्को यानसन ने भारत के खिलाफ भारत में फिफ्टी और 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया. इस तरह वो ऐसा करने वाले दूसरे अफ्रीकी क्रिकेटर बने. पहले नंबर पर निकी बोए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान मार्को यानसन

Story Highlights:

मार्को यानसन ने कमाल कर दिया है

यानसन ने बैटिंग में फिफ्टी और बॉलिंग में 6 विकेट लिए

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने इतिहास रच दिया है. मार्को ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान कुल 6 विकेट लेकर बवाल काट दिया. मार्को ने 19.5 ओवरों में 48 रन दिए और 6 विकेट लिए. 25 साल के क्रिकेटर ने पहली पारी में बैटिंग में कमाल दिखाया था जब उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली थी. इस तरह मार्को यानसेन साउथ अफ्रीका के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अर्धशतक और 5 विकेट अपने नाम किए हैं.

गुवाहाटी टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया, मार्को यानसन के आगे 201 रन पर ढेर

यानसन का कमाल

भारत में मेहमान पेस बॉलर्स के बेस्ट बॉलिंग फिगर्स (पिछले 15 साल)

7/64 - टिम साउदी, बेंगलुरु, 2024

6/48 - मार्को यानसन, गुवाहाटी, 2025*

6/67 - जोश हेजलवुड, बेंगलुरु, 2017

यानसन ने सबसे पहले सुबह वाले सेशन में ध्रुव जुरेल को आउट किया और फिर चाय के बाद उन्होंने ऋषभ पंत, नीतीश कुमार, रवींद्र जडेजा को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने कुलदीप यादव को अपना अगला शिकार बनाया. छठा शिकार उन्होंने जसप्रीत बुमराह को बनाया.

बता दें कि निकी बोए पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट मैच में फिफ्टी और 5 विकेट हॉल लिए थे. मार्च 2000 में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने कमाल किया था. बोए ने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए 85 रन ठोके थे और पिर 38 ओवरों में 83 रन देकर 5 विकेट लिए.

मैच की बात करें तो भारतीय टीम हार की कगार पर है क्योंकि साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन ठोके. इसके जवाब में टीम इंडिया 201 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका ने फिर 300 से ज्यादा रन की लीड ली. ऐसे में अब भारत ये मैच किसी भी तरह ड्रॉ भी करा देता है तो टीम फिर भी सीरीज हारेगी क्योंकि अफ्रीकी ने पहले टेस्ट पर कब्जा किया था.

यशस्वी जायसवाल 21वीं सदी में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share