सूर्यकुमार यादव पर डगआउट में छिपने के लगे आरोप, खराब फॉर्म पर पूर्व क्रिकेटर ने साधा निशाना

सूर्यकुमार यादव को लेकर मोहम्मद कैफ ने कहा कि तीसरे टी20 में वो तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकते थे. लेकिन उन्होंने तिलको भेजा. खराब फॉर्म से बाहर आना है तो आप डगआउट में नहीं छिप सकते.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फील्डिंग सेट करते सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव पर कैफ ने हमला बोला है

कैफ ने कहा कि आप डगआउट में नहीं छिप सकते

पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को सलाह दी है कि वे अपनी फॉर्म सुधारने की कोशिश में डगआउट में छिपकर न रहें. कैफ की यह टिप्पणी तब आई जब मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने रविवार को धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 12 रन बनाए (11 गेंदों पर). इससे 2025 में उनके कुल रन 213 हो गए हैं, जबकि स्ट्राइक रेट 125.29 की है और औसत सिर्फ 14.20 की है. बता दें कि किसी भी पूर्ण सदस्य देश के कप्तान ने एक कैलेंडर साल में 200 से ज्यादा टी20 रन इतने कम औसत के साथ नहीं बनाए हैं.

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर अभिषेक शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

कैफ ने उठाए सवाल

कैफ ने कहा कि सूर्यकुमार को 188 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. इसके बजाय उन्होंने तिलक वर्मा को खुद से आगे भेज दिया. कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “सवाल उनकी फॉर्म को लेकर हैं. वे अच्छे खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं. उनके पास अच्छा मौका था कि वे बल्लेबाजी करें और नाबाद रहें. इससे विश्व कप से पहले बाकी टी20 मैचों के लिए अच्छा होता. एक पारी खिलाड़ी को पूरी तरह बदल सकती है. जब तिलक वर्मा को नंबर तीन पर भेजा गया, तो कैमरे सूर्यकुमार यादव पर थे.”

वापसी करने के लिए डगआउट में नहीं छिप सकते: कैफ

कैफ ने आगे कहा कि, “जब आत्मविश्वास कम होता है, तो मन में दूसरी सोच आती है कि बल्लेबाजी करने जाएं या नहीं. लेकिन बहादुर बनना पड़ता है. वापसी करना चाहते हो तो डगआउट में छिप नहीं सकते. उस चुनौती का सामना करना पड़ता है ताकि इस दौर से बाहर निकल सकें. सूर्यकुमार यादव ने ऐसा किया है, लेकिन तीसरे टी20 में उनके पास अच्छा मौका था. जब वे बल्लेबाजी करने आए तो बनाने के लिए ज्यादा रन बाकी नहीं थे. नाबाद रहते भी तो ज्यादा से ज्यादा 20 रन बना पाते. अगर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते, तो सूर्या कम से कम 40 रन बना सकते थे.”

सूर्यकुमार के इस साल बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव होता रहा है. वे दस बार नंबर तीन पर और आठ बार नंबर चार पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले टी20 में भी भारत ने उनसे पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भेजा था. अपने बारे में सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा कि वे फॉर्म से बाहर नहीं हैं. उन्होंने नेट्स में अपनी बल्लेबाजी को 'खूबसूरती से' करने का जिक्र किया और कहा कि मैच में रन जल्द ही आएंगे.

इस भारतीय खिलाड़ी को धर्मशाला की सर्दी ने किया सबसे ज्यादा परेशान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share