शमी के टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने पर कप्तान गिल ने बताई अंदर की बात, कहा - हमारे सेलेक्टर्स ही...

Mohammed Shami : टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाजों में से एक शमी को लेकर शुभमन गिल ने कहा कि उनके जैसे गेंदबाज को बाहर रखना मुश्किल होता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्मद शमी

Story Highlights:

टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं शमी

शमी को लेकर शुभमन गिल ने कही बड़ी बात

Shami : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है. टेस्ट टीम इंडिया से शमी को जब बाहर रखा गया तो सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा. इसका जवाब देते हुए कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि शमी भाई के जैसे गेंदबाज को बाहर रखना कभी आसान नहीं होता. लेकिन फिर भी हमें आगे का प्लान बनाना होता है.

शमी को लेकर शुभमन गिल ने क्या कहा ?

शमी को इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और उसके बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी घर में होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया. उनको फिटनेस को लेकर सेलेक्टर्स अभी तक संतुष्ट नहीं हुए हैं और यही कारण है कि वो बाहर चल रहे हैं. शमी को लेकर शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

शमी भाई जैसी क्वालिटी वाले गेंदबाज मिलना बहुत मुश्किल है. लेकिन जब आप बाकी तेज गेंदबाज जैसे कि आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन देखते हैं और इसके अलावा बुमराह व सिराज भी हैं तो फैसला करना काफी कठिन हो जाता है.

शमी कबसे बाहर चल रहे हैं ?

साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद शमी एंकल इंजरी और घुटने में चोट के चलते दो साल तक बाहर रहे. जिसके चलते उन्होंने साल 2025 में वापसी करते हुए रोहित शर्मा की वनडे टीम इंडिया के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती.

शमी और सेलेटर्स के बीच क्या पंगा हुआ ?

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद से वह टेस्ट टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके और बाहर चल रहे हैं. शमी और सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच फिटनेस को लेकर मीडिया के जरिये तीखी बयानबाजी भी हो चुकी है. शमी खुद को पूरी तरह फिट बता रहे हैं लेकिन अगरकर मानने को तैयार नहीं हैं.

शमी और उनकी फिटनेस को लेकर शुभमन गिल ने कहा,

शमी भाई जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठाना कभी आसान नहीं होता, लेकिन साथ ही हमें आगे की योजना भी बनानी होगी. जहां तक ​​फिटनेस और चयन का सवाल है, चयनकर्ता इस पर स्पष्ट जवाब देने की बेहतर स्थिति में होंगे.

शमी ने दो मैच में झटके 15 विकेट

शमी ने बीते दो रणजी मैचों में बंगाल के लिए 15 विकेट अपने नाम किए और 91 ओवर फेंकर खुद की फिटनेस भी साबित कर दी. इसके बावजूद उनको घर में होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रखा गया. 35 साल के शमी भारत के लिए 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

न्यूजीलैंड ने विंडीज को 5वें टी20 मैच में हराया, 3-1 से जीती सीरीज

बम विस्फोट से डरे श्रीलंकाई खिलाड़ियों को घर लौटने पर कार्रवाई की धमकी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share