धोनी के घर मिलने गए विराट कोहली सहित टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी, VIDEO वायरल

MS Dhoni : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में 30 नवंबर को खेला जाएगा और इससे पहले विराट कोहली धोनी से जाकर मिले.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ms dhoni and virat kohli

धोनी और कोहली

Story Highlights:

IND vs SA : धोनी के घर पहुंचे विराट कोहली

IND vs SA : कोहली और धोनी की मुलाकात का वीडियो वायरल

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाना है. इसके लिए विराट कोहली जहां सबसे पहले रांची पहुंचे तो फिर वो महेंद्र सिंह धोनी से मिलने उनके घर भी गए. कोहली और धोनी की मुलाकात का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जबकि धोनी की कार में कोहली भी बैठे नजर आये.

धोनी के घर पहुंचे विराट कोहली

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली और ऋषभ पंत धोनी के घर में नजर आए. कोहली और पंत ने शाम के समय धोनी से मुलाकात की और उसके बाद फिर धोनी कार चला रहे थे तो कोहली उनके बगल में बैठे नजर आए. इसका वीडियो सामने आया है.

लंदन से लौटे विराट कोहली

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मैचों में टीम इंडिया को हार मिली. इसके बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लंदन से वापस आए. जहां पर वो पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ रहते हैं. इससे पहले कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेलते नजर आये थे.

रांची में कब है पहला वनडे ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को धोनी के शहर रांची में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी और टेस्ट सीरीज हार के बाद साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेलना चाहेगी.

भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल :-

मैच  तारीख स्थान समय (IST)
पहला वनडे 30 नवंबर 2025 (रविवार) जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची दोपहर 1:30 बजे
दूसरा वनडे 3 दिसंबर 2025 (बुधवार) शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर दोपहर 1:30 बजे
तीसरा वनडे 6 दिसंबर 2025 (शनिवार) एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम दोपहर 1:30 बजे

ये भी पढ़ें :- 

WPL 2026 auction से कुछ घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार का बड़ा फैसला

BCCI क्या गंभीर के ख‍िलाफ लेने वाली है एक्शन? एक और हार के बाद आई बड़ीअपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share