IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है. टीम इंडिया को अपने घर में साउथ अफ्रीका के सामने 0-2 से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर का अधिक से अधिक ऑलराउंडर्स को खिलाने का प्लान कामयाब नहीं रहा. जिसके चलते भारत को घर में दूसरी बार सीरीज हार झेलनी पड़ी. इस तरह भारत की हार पर पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने कहा कि टीम में एक ढंग का ऑलराउंडर नहीं है जो मैच जिता सके.
असली ऑल टाइम ग्रेट ऑलराउंडर कपिल देव, जैक्स कैलिस और इयान बॉथम थे. ये वो क्रिकेटर थे जो असली ऑलराउंडर थे, जो बैट और बॉल दोनों से मैच जिता सकते थे. हमारी टीम के किसी एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बतायें, जिसे ऑलराउंडर कहा जा रहा हो, और जो अकेले बैटिंग या बॉलिंग से मैच जिता सकता हो. उनमें से कोई नहीं. हमें टेस्ट क्रिकेट में स्पेशलिस्ट चाहिए.
मनोज तिवारी ने आगे कहा,
घरेलू क्रिकेट में कई खिलाड़ी हैं, जो कि जानते हैं कि कंडीशन के हिसाब से कैसे खेलना है. क्रीज पर कैसे रहना है. अगर आपके पास टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी नहीं हैं तो रिजल्ट हमेशा निगेटिव रहेंगे. मेरे हिसाब से हर एक चीज का रीव्यू करने की जरूरत है.

