IND vs SA: साउथ अफ्रीका को रिकॉर्ड जीत के बीच लगे दो झटके, रायपुर में चोटिल हो गए बड़े खिलाड़ी, अब खेलना मुश्किल!

साउथ अफ्रीका का एक तेज गेंदबाज और एक बल्लेबाज भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए. दोनों को हैमस्ट्रिंग इंजरी होने का अंदेशा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नांद्रे बर्गर (बाएं) और टॉनी डी जॉर्जी को दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी.

Story Highlights:

नांद्रे बर्गर को बॉलिंग कराते समय चोट लगी.

टॉनी डी जॉर्जी बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे 6 दिसंबर को है.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ रायपुर वनडे में जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में बराबरी हासिल की लेकिन उसके दो खिलाड़ी चोटिल हो गए. तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और बल्लेबाज टॉनी डी जॉर्जी दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग के चलते मैदान से बाहर चले गए. दोनों जिस तरह से बाहर गए उससे लगा कि उनकी चोट गंभीर है. बर्गर को बॉलिंग बीच में छोड़नी पड़ी तो डी जॉर्जी बैटिंग पूरी नहीं कर पाए. समझा जाता है कि दोनों का 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होने वाले तीसरे व आखिरी वनडे में खेलना मुश्किल है. साउथ अफ्रीका ने दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था. उसे पहले मुकाबले में 17 रन से हार मिली थी.

गायकवाड़ के साथ यह कैसा संयोग! IPL या इंटरनेशनल क्रिकेट, लगाया शतक तो मिली हार

नांद्रे बर्गर किस तरह से हुए चोटिल

 

बर्गर जब अपना सातवां ओवर फेंक रहे थे तब दो बार रन अप में रुकना पड़ा. वह दाएं पैर पर लैंड नहीं कर पा रहे थे. मैदान से बाहर जाते समय वह बार-बार अपने दाएं घुटने के हाथ लगा रहे थे. उनके जाने के बाद एडन मार्करम ने ओवर पूरा कराया. बताया जाता है कि उनकी जांच की गई और उन्हें अभी भी समस्या है. साउथ अफ्रीकी टीम का मेडिकल स्टाफ उनकी निगरानी करेगा. जिस तरह के संकेत मिल रहे उससे लगता है कि बर्गर अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. वे भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में नहीं हैं.

टॉनी डी जॉर्जी को कब और कैसे लगी चोट

 

डी जॉर्जी को साउथ अफ्रीका की बैटिंग के दौरान चोट लगी. वह 11 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे थे तब दूसरा रन लेने के दौरान उन्हें दिक्कत हुई. वे लंगड़ाते हुए दिखे. उन्होंने फिजियो की मदद से वह ओवर तो पूरा किया और फिर पवेलियन लौट गए. उस समय साउथ अफ्रीका को 30 गेंद में 27 रन की जरूरत थी. वह बड़ी मुश्किल से चल पा रहे थे. हालांकि उनके जाने के बाद कॉर्बिन बॉश ने केशव महाराज के साथ मिलकर टीम को बड़े आराम से जीत दिला दी.

टेम्बा बवुमा ने आखिरी वनडे में दिए बदलाव के संकेत

 

बर्गर और डी जॉर्जी के चलते साउथ अफ्रीका को आखिरी वनडे में दो बदलाव के साथ उतरना पड़ सकता है. रयान रिकल्टन और ऑटनील बार्टमैन को खिलाया जा सकता है. ये दोनों पहले वनडे में खेले थे. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने भी ऐसे संकेत दिए. उन्होंने मैच के बाद कहा, ईमानदारी से कहूं तो यह ठीक नहीं लग रहा. नांद्रे ओवर पूरे नहीं कर पाया और टॉनी को भी वापस आना पड़ा. अगर जरूरत पड़ी तो हमारे पास शनिवार (6 दिसंबर) के मैच के लिए दो खिलाड़ी मौजूद हैं.

मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज का हिस्सा बनी हंड्रेड की सबसे सफल टीम, कहलाएगी MI London

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share