IND vs SA: विकेट के लिए तरसी टीम इंडिया, पंत की कप्तानी पर कुंबले का वार, बताया कहां हुई बड़ी चूक

अनिल कुंबले ने कहा कि, भारतीय टीम अटैकिंग फील्डिंग नहीं लगा पा रही है. टीम इंडिया को अगर विकेट लेना है तो उन्हें कुछ अलग करना होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कप्तानी के दौरान फील्डिंग सेट करते ऋषभ पंत

Story Highlights:

भारतीय गेंदबाज गुवाहाटी टेस्ट में बैकफुट पर हैं

ऋषभ पंत की भी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं

भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने टीम इंडिया की प्लानिंग पर सवाल उठाए हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है जिसमें टीम इंडिया के गेंदबाज बैकफुट पर हैं. कुंबले ने टीम मैनेजमेंट और ऋषभ पंत पर हमला बोला और कहा है कि टीम फील्ड प्लेसमेंट में विफल है और अटैकिंग क्रिकेट नहीं खेल रही है.

IND vs SA: शुभमन ही नहीं साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से ये भारतीय भी रहेंगे बाहर!

साउथ अफ्रीका 400 के पार

ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी और विकेटकीपर बैटर काइल वेरेन ने सुबह के सेशन में कमाल की बैटिंग की और 69 रन की साझेदारी की. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 246 से 334 रन तक पहुंचाया. इस बीच दोनों के बीच 88 रन की साझेदारी हुई. रवींद्र जडेजा ने वेरेन को आउट किया. लेकिन फिर मार्को यानसन आ गए और उन्होंने अटैकिंग शॉट लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान दोनों के बीच 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई.

कुंबले ने उठाए सवाल

कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, मुझे लगा था कि टीम इंडिया दूसरे दिन की सुबह अटैकिंग क्रिकेट खेलेगी. लेकिन फील्डिंग में उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. पिच से उन्हें मदद नहीं मिल रही है लेकिन फील्ड सेटअप से आप अटैक कर सकते हो. अफ्रीकी बैटर्स को क्रेडिट जाता है कि उन्होंने कमाल की बैटिंग की है. उन्होंने कदमों का शानदार इस्तेमाल किया. कुंबले ने कहा कि अफ्रीकी टीम सीरीज में 1-0 से आगे है, ऐसे में वो आराम से क्रिकेट खेलना चाहेंगे.

फील्डिंग में भारत ने नहीं किया अटैक

कुंबले ने कहा कि, भारतीय गेंदबाजों की रणनीति सही नहीं है. उनकी बदौलत ही अफ्रीकी बैटर्स क्रीज पर डट गए. एक पिच जहां पर कुछ नहीं हो रहा है. वहां पर आपको फील्डिंग में अलग करना होगा. आपको विकेट लेने के लिए मौके बनाने होंगे. आपको बैटर्स को शॉट्स खेलने का मौका देना होगा.

कुंबले ने आगे कहा कि, अगर आप शुरुआत से ही लॉन्ग ऑफ, लॉन्ग ऑन और डीप कवर रखते तो इससे बैटर को दिक्कत होती. भारतीय टीम उस वक्त बैकफुट पर चली जाती है जब उन्हें विकेट नहीं मिले. टीम को सिर्फ तभी फायदा मिलता है जिस पिच स्पिनर्स कमाल करते हैं. इस तरह की पिच पर आप जब तक दबाव नहीं बनाओगे आपको विकेट नहीं मिलेगा. बता दें कि टीम इंडिया पहले ही सीरीज में पीछे है. ऐसे में भारत को अगर बराबरी करनी है तो उसे हर हाल में ये मैच जीतना होगा.

प्रीति जिंटा के साथ पार्टी करते नजर आए श्रेयस अय्यर, फोटो वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share