IND vs SA: केएल राहुल या ऋषभ पंत, साउथ अफ्रीका ODI सीरीज में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान, ऐसे हैं दोनों के आंकड़े

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज 30 नवंबर से शुरू होनी है. इसमें शुभमन गिल गर्दन की चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में बीसीसीआई को नया कप्तान बनाना होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

kl rahul rishabh pant

Story Highlights:

शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट आई थी.

ऋषभ पंत अगस्त 2024 के बाद से भारत के लिए वनडे नहीं खेले हैं.

शुभमन गिल का भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज से बाहर होना तय है. उन्हें गर्दन की चोट से ठीक होने में समय लगेगा. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार शुभमन गिल साल 2025 में आगे अब क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में भारत को साउथ अफ्रीका के साथ तीन वनडे की सीरीज में नए कप्तान के साथ खेलना होगा. शुभमन की जगह भरने के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम कप्तान के रूप में चल रहा है. दोनों पहले भी भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं. जान लेते हैं कि दोनों के कप्तानी के आंकड़े कैसे हैं.

बड़ी खबर : शुभमन गिल वनडे सीरीज से हुए बाहर, T20I खेलने पर भी मंडराया संकट

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी गुवाहाटी में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं. वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए गए थे. गिल जब चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हुए तो पंत को नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली. लेकिन वनडे में उन्होंने पहले कभी भारत की कप्तानी नहीं की है. 2018 में डेब्यू के बाद से वह 31 वनडे खेल चुके हैं. लेकिन पिछले 15 महीनों में उन्होंने एक भी वनडे भारत के लिए नहीं खेला. इस फॉर्मेट में भारत के लिए उनका आखिरी मैच अगस्त 2024 में श्रीलंका दौरे पर था. 

ऋषभ पंत का कैसा है कप्तानी का रिकॉर्ड

 

पंत का पलड़ा इस लिहाज से कमजोर पड़ता है. भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में उन्हें अपने प्रमुख कीपर के रूप में नहीं देखती है. यह जिम्मेदारी केएल राहुल के पास है. पंत ने वनडे में 33.50 की औसत से 871 रन अभी तक बनाए हैं. एक शतक और पांच फिफ्टी इस फॉर्मेट में वे लगा चुके हैं. पंत ने एक टेस्ट के अलावा पांच टी20 मैचों में भारत की कप्तानी संभाली थी. 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें यह जिम्मा मिला था. इसमें से दो मैच भारत ने जीते और दो गंवाए थे. एक मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका था.

केएल राहुल ने कितने मैचों में भारत की कप्तानी की

 

केएल राहुल का नाम भी शुभमन गिल की जगह कप्तान के तौर पर चल रहा है. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रखा है. राहुल ने तीनों फॉर्मेट में कुल 16 मैच में कप्तानी की है. राहुल ने 2022 में एक टी20 में भारत की कप्तानी की थी. यह मैच अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में था जिसमें भारत को 101 रन से जीत मिली थी.

केएल राहुल का कैसा है वनडे कप्तानी का रिकॉर्ड

 

वनडे में उन्होंने 12 मैचों में कप्तानी की है. 2022 और 2023 के दौरान साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्हें यह जिम्मेदारी मिली थी. इनमें से भारत को आठ मैचों में जीत मिली थी.

राहुल ने तीन टेस्ट में भी भारतीय टीम का नेतृ्त्व किया. इनमें से दो टेस्ट भारत ने जीते थे. ये तीन मुकाबले साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश दौरे पर खेले गए थे. इन आंकड़ों के चलते राहुल का पलड़ा कप्तानी के मामले में पंत पर भारी पड़ता है.

2 दिन में एशेज टेस्ट खत्म होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करोड़ों का चूना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share