टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत मैदान पर तीन महीने के बाद वापसी के लिए तैयार हैं. ऋषभ पंत का पूरा फोकस इंडिया ए के लिए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मुकाबले पर होगा. दोनों टीमों के बीच 4 दिनों वाला ये मुकाबला 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में शुरू होगा. पंत को इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में पैर में चोट लगी थी और फ्रैक्चर हो गया था. ऐसे में पंत ने रिकवरी पूरी कर ली है.
ADVERTISEMENT
पहले टी20 से भारतीय पेसर के बाहर होने पर फैंस हुए आग बबूला
वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से थे बाहर
बता दें कि ऋषभ पंत वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर थे. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेला जाएगा. ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है.
ध्रुव जुरेल को करेंगे रिप्लेस
ऋषभ पंत यहां ध्रुव जुरेल को रिप्लेस करेंगे. जुरेल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज खेली थी. पंत फिलहाल सीओई में ही लगातार अभ्यास कर रहे हैं. ऐसे में वो मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं.
स्किल्स पर पंत ने किया है काम
बता दें कि अपनी बैटिंग के अलावा पंत ने अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स पर भी काफी ज्यादा काम किया है. पंत ने अभ्यास में सारांश जैन, मानव सुथार और हर्ष दुबे जैसे स्पिनर्स का सामना किया. ऐसे में वो अफ्रीकी चैलेंज का सामना करने के लिए तैयार हैं.
साई सुदर्शन को भी होगा फायदा
पंत के अलावा साई सुदर्शन भी ये मैच खेलेंगे. तमिलनाडु का ये बैटर नंबर 3 पायदान पर है. सुदर्शन ने 9 पारी में भारत के लिए दो अर्धशतक ठोके हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगे. इंडिया ए टीम में खलील अहमद, अंशुल कंबोज, देवदत्त पडिक्कल और नारायण जगदीशन जैसे नाम हैं.
इंडिया ए की टीम:
ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर ब्रार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन.
ADVERTISEMENT










