'कोच अंदर जाकर थोड़ी खेलेगा', गौतम गंभीर के सपोर्ट में पूर्व क्रिकेटर का आलोचकों को करारा जवाब

रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उनका जो काम है वो कर रहे हैं. लेकिन वो मैदान पर जाकर थोड़ी ने खेलेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

Story Highlights:

रॉबिन उथप्पा ने गौतम गंभीर का सपोर्ट किया है

उथप्पा ने कहा कि गंभीर थोड़ी न मैदान पर जाकर खेलेंगे

कोलकाता में साउथ अफ्रीका से भारत को 30 रन से हार मिली है. ऐसे में सभी फैंस गंभीर एंड कंपनी पर और कोलकाता की पिच पर सवाल उठा रहे हैं. टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिन में खत्म हो गया. गौतम गंभीर और उनकी टीम ने ईडन गार्डन्स में स्पिन वाली पिच मांगी थी, लेकिन चौथी पारी में यही पिच भारत पर भारी पड़ गई. 124 रन के छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए पूरी टीम 93 रन पर ढेर हो गई.

हार्दिक पंड्या-बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे खेलेंगे या नहीं? जानें अपडेट

गौतम गंभीर की हो रही है आलोचना

टीम के इस बुरे प्रदर्शन के बाद हेड कोच गौतम गंभीर पर काफी आलोचना हो रही है, लेकिन उनके पुराने साथी रॉबिन उथप्पा ने उनका पूरा साथ दिया है. उथप्पा का कहना है कि गंभीर पर हो रही बातें बिल्कुल बेकार हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर रॉबिन उथप्पा ने कहा, “मैच शुरू होने के बाद कोच का मैदान पर कुछ भी कंट्रोल नहीं रहता. कुछ लोग कह रहे थे कि मैं गंभीर का बचाव कर रहा हूं. अरे भाई, कोच खुद तो मैदान पर उतरकर खेल नहीं रहा ना!”

उथप्पा ने किया सपोर्ट

उन्होंने ये भी याद दिलाया कि राहुल द्रविड़ जैसे महान इंसान को भी ट्रोल किया जाता था. बोले, “द्रविड़ को भी लोग बुरा-भला कहते थे, जबकि उन्होंने 20-30 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. इतने रन बनाना आसान नहीं है. अगर द्रविड़ को भी ट्रोल कर सकते हैं, तो किसी को भी कर सकते हैं.” बता दें कि, ये भारत का पहला घरेलू टेस्ट था इस सीरीज का, जो तीन दिन में ही खत्म हो गया. चेज करते हुए टीम 93 पर सिमट गई. कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से नहीं खेल पाए. गंभीर के कोच बनने के बाद ये भारत की छह घरेलू टेस्ट में चौथी हार है.

गंभीर कोच बने तब से भारत ने 18 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 9 हारे हैं. पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में न्यूजीलैंड से घर में 0-3 से क्लीन स्वीप हुई थी, फिर ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी गंवाई. इन दोनों हार की वजह से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो गया.

कौन है रणजी की नई रन मशीन? टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट जारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share